पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोनाकाल ने भले देश और देशवासियों की अर्थव्यवस्था पर गहरी चोट पहुंचाई हो, लेकिन जीडीपी (ग्रोस डोमेस्टिक प्रोडेक्ट) के पैंदे में जाने की पुष्ट खबरों के बीच जीडीपी (गैस, डीजल, पेट्रोल) का बोझ आम जनता पर लगातार बढ़ रहा है। छह महीने में जयपुर में रसोई गैस 15.72, डीजल 2.85 तथा पेट्रोल 4.63 फीसदी महंगा हुआ है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा इजाफा नहीं हुआ है। अभी कच्चे तेल की कीमत 50.96 डॉलर प्रति बैरल है, जो 23.43 रुपए प्रति लीटर बैठती है। इसके बावजूद डीजल और पेट्रोल 80 व 90 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बिक रहे हैं।
93.5 रूपए बढ़ चुके घरेलू सिलेंडर के दाम 6 माह में
1 जुलाई, 2020 594.5 रूपए प्रति सिलेंडर थी। जयपुर में एलपीजी की कीमत।
7 जनवरी, 2021 698 रूपए हो गई बढ़कर। यानी छह माह में इसकी कीमत में 93.5 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।
आम गृहिणी का रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। 4 लोगों के परिवार में महीने एक से डेढ़ सिलेंडर की खपत होती है। इस लिहाज से चार लोगों के परिवार के रसोई के बजट में एलपीजी के मद में 141.75 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। गैस का खर्च 15.72% बढ़ गया है।.
83.64 रुपए पर पहुंच गया, पेट्रोल से रेस लगी हुई है
1 जुलाई, 2020
81.32 रुपए लीटर थी, जयपुर में डीजल की कीमत।
7 जनवरी, 2021
83.64 रुपए प्रति लीटर हाे गया है बढ़कर। पिछले छह माह में डीजल की कीमतों में 2.32 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण दूध, सब्जी, खाद्यान्न समेत माल व सड़क परिवहन भी महंगा हाे गया है। माल परिवहन की लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खेती की लागत भी बढ़ी है। इसका सीधा असर आम आदमी के बजट पर पड़ रहा है।
रुपए 91.63 पहुंचा, रुपए 100/लीटर की राह पर आया
1 जुलाई, 2020
87.57 रुपए लीटर थी, जयपुर में पेट्रोल की कीमत।
7 जनवरी, 2021
91.63 रुपए लीटर पर पहुंच गया 4.06 रुपए बढ़कर। पेट्रोल की कीमत में 4.63 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही, तो जल्द एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो सकती है। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से दोपहिया वाहन और कार चलाना महंगा हो गया है। इसके चलते आम आदमी के लिए दैनिक परिवहन महंगा हो गया है।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.