राजस्थान में पहली बार देश की 250 से ज्यादा नामी कंपनियां एक छत के नीचे बेरोजगारों को रोजगार देने पहुंच चुकी हैं। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर अडानी ग्रुप, बजाज जैसे दिग्गज ग्रुप्स में 10वीं पास से लेकर सभी तरह के बेरोजगार नौकरी पा सकेंगे। करीब तीन दिन चलने वाले जॉब फेयर में 30 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का टारगेट रखा गया है।
जोधपुर में आज से शुरु हुआ डिजिफेस्ट जॉब फेयर 12 नवंबर तक चलेगा। इन दो दिन में 20 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरियां ऑफर होंगी। इसके बाद अगले सोमवार यानी 14 नवंबर को जयपुर में लगने वाले मेगा जॉब फेयर में भी 10 हजार बेरोजगारों को ऑन द स्पॉट नौकरी ऑफर की जाएगी। इस दौरान कंपनियों के अधिकारी इंटरव्यू लेकर सिलेक्टेड कैंडिडेट को ऑफर लेटर भी देंगे।
आइए आपको बताते हैं इस बेरोजगारों के सबसे काम की बातें कि आखिर कौन सी कंपनी में कितने पैसे में जॉब लगेगी, क्या पोस्ट मिलेगी, अगर किसी ने आवेदन नहीं किया तो वो कैसे करें? जानिए पूरी डिटेल.....
आज से जोधपुर डिजिफेस्ट और जॉब फेयर, CM गहलोत रहेंगे मौजूद
राजस्थान सरकार का आईटी डिपार्टमेंट जोधपुर में डिजिफेस्ट-जॉब फेयर- 2022 लगा रहा है। इस फेयर की शुरुआत आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर से करेंगे। यहां रेजीडेंसी रोड पर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में ये फेयर 11 से 12 नवंबर तक चलेगा। जॉब फेयर का टाइम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
जोधपुर में ये कंपनियां होंगी शामिल
जोधपुर में इंफोसिस, इन्फोसिस BPO,रिलायंस जियो, वोडाफोन, लारसन एंड टर्बो (L&T), अडानी ग्रीन, सुजलॉन, AU फाइनेंस, महिंद्रा फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, जेनपैक्ट, क्लब महिंद्रा, DB CORP, बजाज मोटर्स, जीनस, स्पार्क मिंडा, एस्सेल प्रॉपैक, ताज हरि, ऑरियन प्रो, IDEA इन्फिनिटी, भवन साइबरटेक, IIFL, क्वेस कॉर्प, EY India, केपीएमजी इंटरनेशनल लिमिटेड ,G4S, अक्ष जैसी 200 से ज्यादा कंपनियां इस जॉब फेयर में युवाओं को रोजगार देंगी।
जयपुर में 1 दिन लगेगा मेगा जॉब फेयर
जयपुर के स्टेच्यू सर्किल के पास बिड़ला ऑडिटोरियम में 14 नवंबर को चिल्ड्रन-डे के मौके पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मेगा जॉब फेयर लगेगा। इस दौरान 10 से ज्यादा सेक्टर की 50 से ज्यादा कंपनियां जयपुर में नौकरियां देने आएंगी। जयपुर का जॉब फेयर स्किल, एम्प्लॉयमेंट एंड एन्टरप्रेन्योरशिप डिपार्टमेंट लगवा रहा है।
इसमें ई-कॉम एक्सप्रेस, पोर्टिया, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्वा ग्रुप, एथर, फॉक्स लिंक, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, कनेक्ट, जेबीएम ग्रुप, रेमंड, क्वेस, हैवेल्स, एजाइल ग्रुप, वीआईपी, बार्बेक्यू नेशन समेत करीब 50 कंपनियां जयपुर में जॉब फेयर में नौकरियां देने आ रही हैं।
किस प्रोफाइल के युवाओं को रोजगार मिलेगा
जॉब फेयर में सभी प्रोफाइल के युवाओं के लिए रोजगार के मौके होंगे। कंपनियां अपनी जरूरत के मुताबिक 10वीं और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, इंजीनियर, साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स सभी तरह के बैकग्राउंड के युवाओं का पहले इंटरव्यू लेंगी। कंपनी को कितने लोगों की किस पोस्ट पर जरूरत है, उसके हिसाब से कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट करेगी।
सिलेक्शन होने पर कब मिलेगी नौकरी?
ज्यादातर कंपनियां डिजिफेस्ट जॉब फेयर और मेगा जॉब फेयर दोनों जगहों पर सिलेक्शन होने पर ऑन स्पॉट ऑफर लेटर देंगी। सबसे पहले कंपनी इंटरव्यू के दौरान जज कर लेगी कि फाइनल राउंड के लिए किसे बुलाया जाए। शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट का फाइनल इंटरव्यू राउंड होने के बाद कंपनी के एचआर कैंडिडेट से सैलरी डिस्कशन करेंगे। फिर ऑफर लेटर देने के बाद ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।
अगला बजट जल्दी आ सकता है। मार्च की जगह फरवरी की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री बजट पेश कर सकते हैं। बजट में बड़े स्तर पर सरकारी नौकरियों की घोषणा सीएम कर सकते हैं। उससे पहले अलग-अलग संभाग मुख्यालय में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। आने वाले दिनों में उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर में भी इसी तर्ज पर जॉब फेयर लगाने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें
9 विभागों में एक लाख से ज्यादा नौकरियां:एजुकेशन, बैंक, एयरफोर्स जैसे डिपार्टमेंट शामिल; दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
वायु सेना, नौसेना, बैंक, एजुकेशन, इनमें से किसी भी फिल्ड में आप सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो अगले एक महीने में आपको कई सुनहरे मौके मिल सकते हैं। न सिर्फ राज्य सरकार, बल्कि केंद्र सरकार ने भी करीब 9 विभागों में बंपर वैकेंसी निकाली है। खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.