- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Health Minister Will Give Health Care Award To The Doctor Who Has Given Incomparable Service In The Corona Epidemic, 45 Doctors Of Jaipur Will Be Honored
कोरोना महामारी के फ्रंटलाइन वॉरियर्स का सम्मान:हेल्थ मिनिस्टर बोले- राजस्थान की हेल्थ पॉलिसी को देश ने फॉलो किया, मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स को दिया अवॉर्ड
दैनिक भास्कर की ओर से कोरोना महामारी में जान की बाजी लगाकर मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल आम जनता की जान बचाने वाले डॉक्टर्स को दैनिक भास्कर हेल्थ केयर अवार्ड से सम्मानित किया है। जयपुर के ललित होटल में हेल्थ केयर अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने जयपुर के 45 डॉक्टर्स को हेल्थ केयर अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान हेल्थ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना के खतरे के बीच राजस्थान देश का पहला राज्य था, जहां फ्लाइट से मेडिसिन मंगाई गई थी। राजस्थान की हेल्थ पॉलिसी की पूरे देश ने सराहना की और फॉलो किया। यही कारण है कि आज राजस्थान में कोरोना पर अंकुश लग गया है।
कार्यक्रम में जयपुर के कई प्रतिष्ठित डॉक्टर्स मौजूद हैं।
स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा डॉक्टर्स को अवॉर्ड देंगे।
हेल्थ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ कई गणमान्य सम्मान समारोह में पहुंचे।
इवेंट में ट्रेडिशनल डांसर ने परफॉर्म किया।
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी को कोरोना महामारी के दौरान अतुलनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।
भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र की श्रीमती अनिला कोठारी को कैंसर देखभाल और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्टता लिए हेल्थ केयर अवार्ड दिया गया।
डॉक्टर अंजनी कुमार शर्मा का सम्मान किया गया।
डॉक्टर आलोक माथुर का सम्मान किया गया।
डॉ अभिनव शर्मा का सम्मान किया गया।
डॉ सुशीला सैनी को सम्मानित किया गया।
डॉ सुरेश गुप्ता का सम्मान किया गया।