जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने बीमा के 1.90 करोड़ रुपए के लिए पत्नी और साले का मर्डर करवा दिया। हत्या का तरीका भी इतना शातिर था कि पहले पूरा मामला सड़क हादसे का लगा। पुलिस जांच में केस मर्डर का निकला। हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधवार को महिला के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामला जयपुर के हरमाड़ा थाने का है। डीसीपी वंदिता राणा (वेस्ट) ने बताया कि पांच अक्टूबर को कार की चपेट में आने स्कूटी सवार एक भाई-बहन की मौत हो गई थी।
इस पूरे मामले का जांच करते हुए पुलिस को हत्या का शक हुआ था। जांच में पता लगा कि मृतका शालू (36) के पति महेश (38) ने हाल ही में पत्नी का 1.90 करोड़ का इंश्योरेंस कराया था। इंश्योरेंस की शर्त थी कि अगर सड़क दुर्घटना में शालू की मौत होगी तो यह पैसा महेश को मिलेगा। इस पर पुलिस का शक महेश पर गहराता चला गया।
राणा ने बताया कि एक्सीडेंट में शालू की मौत मौके पर हुई थी। वहीं, उसके भाई राजू दसलानिया की हॉस्पिटल में मौत हुई थी।
पत्नी को बोला बालाजी के मन्नत मांग रखी है, किसी को बिना बताए आना
शालू की शादी वर्ष 2015 में आरोपी महेश चंद के साथ हुई थी। साल 2017 में शालू ने एक बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद से ये लोग अलग रहने लगे थे। साल 2022 में महेश चंद ने एक प्लान बनाया। पत्नी का मई 2022 बीमा करवाकर उसकी हत्या कर क्लेम लिया।
इसके बाद वह 2022 में शालू से नजदीकी बनाने लगा। मृतका से फोन पर बात करने लगा। अप्रैल में उसके घर भी गया। बताया- थोड़े टाइम बाद में तुझे घर ले जाऊंगा।
इसके बाद आरोपी महेश चंद ने एक प्लानिंग बनाई। मृतका शालू को बताया कि बालाजी से कोई मन्नत बोल रखी है। तुम्हें बालाजी के 11 बार रेगुलर दर्शनों के लिए बाइक पर जाना होगा।
ताकि मेरा काम हो जाएगा। उसके बाद तुझे अपने साथ ले जाउंगा। यह बात आप और किसी को मत बताना। इसके बाद शालू बालाजी के दर्शन के लिए जाने लगी थी।
10 लाख में महेश ने अपने हिस्ट्रीशीटर दोस्त को दी थी सुपारी
पूछताछ में महेश ने बताया कि उसने दोस्त हिस्ट्रीशीटर मुकेश को अपनी पत्नी को मारने की 10 लाख रुपए में सुपारी दी थी। उसे 5.50 लाख रुपए एडवांस दिए।
हिस्ट्रीशीटर ने दोस्तों के साथ मिलकर 5 अक्टूबर को कार से शालू और उसके भाई को टक्कर मारी। इस साजिश में महेश के साथ कुल छह लोग शामिल थे। मुकेश सिंह मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर रेप, मारपीट के 13 मामले दर्ज हैं।
कई बार की हत्या की कोशिश
पत्नी की सुपारी देने के बाद आरोपी सोनू की अल्टो कार से मुकेश सिंह, महेन्द्र, सोनू सिंह और महेश चंद ने 4-5 बार शालू को मारने की कोशिश की। इसमें सफल नहीं हो पाए। मुकेश सिंह को लगा कि अल्टो द्वारा टक्कर मारने से शालू बच सकती है।
इस पर मुकेश सिंह ने प्रमोद नाम के युवक को भी अपने साथ शामिल किया। राकेश कुमार बैरवा से मिलकर सीटू प्लाजा बाबा चौराया मालवीय नगर में बैठकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई।
इसमें तय हुआ कि सुबह महेश की सूचना पर राकेश बैरवा की सफारी गाड़ी से शालू और उसके बुआ का लड़के राजू को टक्कर मारनी है। राकेश बैरवा ने कहा- मैं वहां मौके पर नहीं जाउंगा। होटल में रहूंगा। मेरी गाड़ी अगर पुलिस थाने में बंद हो जाती है तो मुझे नई गाड़ी दिलवानी होगी।
इसलिए हुआ हत्या का शक
हरमाड़ा थाना पुलिस ने इस मामले को पहले दुर्घटना में दर्ज किया था। मौके के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो पता चला कि सफारी कार चालक जानबूझ कर बाइक को टक्कर मारकर भागा है। पुलिस ने मृतका के पति महेश चंद्र को गिरफ्तार किया।
वहीं, सुपारी लेने वाले मुकेश सिंह राठौड़, राकेश कुमार बैरवा, सोनू सिंह को को गिरफ्तार किया गया। वहीं, दो और आरोपी महेंद्र और प्रमोद की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें
रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में मिली बच्चे की लाश:जोधपुर में खेलते-खेलते घर से गायब हुआ 6 साल का मासूम, हत्या या हादसा?
जोधपुर के एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में 6 साल के बच्चे की लाश मिली है। मासूम खेलते-खेलते घर से गया हो गया था। मां-बाप उसे ढूंढते रहे, जब 24 घंटे बाद भी बच्चा नहीं मिला तो वे थाने पहुंचे। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.