जयपुर-दिल्ली हाइवे पर हुआ हादसा, महिला की मौत:खाटूश्यामजी से दर्शन कर पति-पत्नी व जेठ दिल्ली लौट रहे थे, शाहपुरा में दो वाहन भिड़े

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हादसे में क्षतिग्रस्त कार - Dainik Bhaskar
हादसे में क्षतिग्रस्त कार

खाटूश्यामजी से दर्शन कर दिल्ली लौट रहे परिवार की कार नेशनल हाइवे पर शाहपुरा के पास भिड़ गई। तेज स्पीड़ में कार का बैलेंस बिगड़ गया था। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर शाहपुरा के पास बुधवार सुबह करीब 7 बजे हादसा हुआ। दिल्ली के रहने वाले रामचंद्र शर्मा (50) पुत्र पूरण शर्मा अपने चचेरे भाई मुकेश (40) पुत्र देवेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी रिंकू (35) के साथ खाटूश्यामजी कार से आए थे। खाटूश्यामजी में दर्शन करने के बाद वे वापस दिल्ली लौट रहे थे। वे बुधवार सुबह शाहपुरा में पहुंच गए थे। तभी खातोलाई पुलिया के पास उनकी कार की दूसरे वाहन से टक्कर हो गई।

हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में तीनों फंस गए। मौके पर काफी लोग जमा हो गए। लोगों ने मिलकर तीनों को कार से बाहर निकाला। आसपास के लोगों का कहना था कि एंबुलेंस काफी देर तक नहीं पहुंची थी। एंबुलेंस के लिए काफी इंतजार करना पड़ा था। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में डॉक्टरों ने रिंकू पत्नी मुकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामकुमार व मुकेश काे इलाज के लिए गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया है।