• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • If The Department Does Not Send The Application Soon, Then The Exam Will Be Difficult On February 4 5, The Exam Will Be Held For 46500 Posts

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती:विभाग ने जल्द अभ्यर्थना नहीं भेजी तो 4-5 फरवरी को परीक्षा मुश्किल, 46500 पदों के लिए होनी है परीक्षा

जयपुर6 महीने पहलेलेखक: विनोद मित्तल
  • कॉपी लिंक
अब तक भर्ती प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई। - Dainik Bhaskar
अब तक भर्ती प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई।
  • : ,

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 46,500 पदों के लिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि 4-5 फरवरी तय कर रखी है लेकिन इन तिथियों पर परीक्षा होने पर संशय खड़ा हो गया है। इसके पीछे शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है। विभाग ने चयन बोर्ड को अब तक भर्ती की अभ्यर्थना ही नहीं भेजी है। ऐसे में बोर्ड भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर पा रहा है। अब बोर्ड ने 7 दिन में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की तो 4-5 फरवरी को परीक्षा होना मुश्किल है।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने ढाई माह पहले चयन बोर्ड को भरोसा दिलाया था कि भर्ती की अभ्यर्थना जल्दी भेज देंगे। इस पर बोर्ड ने 30 सितंबर को घोषणा की थी कि भर्ती परीक्षा 4-5 फरवरी को होगी। अब अक्टूबर के बाद नवंबर भी बीतने को आया लेकिन विभाग ने अभ्यर्थना नहीं भेजी। बोर्ड को शीघ्र ही अभ्यर्थना नहीं मिली तो तय तिथि पर परीक्षा कराना मुश्किल होगा। आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी यह भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

संकट इसलिए : एक माह तो आवेदन प्रक्रिया के लिए चाहिए
बोर्ड आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करेगा तो अभ्यर्थियों को एक महीने का समय देगा। यानी अगले 7 दिन में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो तो दिसंबर अंत तक यह प्रक्रिया ही चलेगी। इसके बाद परीक्षा में महज एक माह का समय रह जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में देर होने से आवेदन प्रक्रिया भी देर तक चलेगी और परीक्षा तिथि आगे खिसकने की संभावना रहेगी।

पदों को लेकर चल रहा विवाद
भर्ती 46500 पदों के लिए होनी है लेकिन लेवल-2 के 6 हजार पद कम करने पर विवाद चल रहा है। बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी ये पद वापस बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने फरवरी में भर्ती की घोषणा की तब लेवल 1 के 15 हजार और लेवल 2 के 31 हजार 500 पद बताए थे। पिछले दिनों इसमें बदलाव कर सरकार ने लेवल-1 में 21 हजार और लेवल 2 में 25 हजार 500 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी। इससे लेवल-2 में 6 हजार पद घट गए। विभाग अभ्यर्थना भेजने से पहले यह विवाद भी सुलझाना चाहता है।

परीक्षा आगे खिसकानी पड़ सकती है: बोर्ड
हम इंतजार में हैं, जैसे ही शिक्षा विभाग से अभ्यर्थना मिलेगी, परीक्षण कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करा देंगे। अभ्यर्थना में देर हुई तो तय तिथि पर परीक्षा कराना मुश्किल होगा। परीक्षा कुछ दिन आगे खिसकानी पड़ सकती है। -हरिप्रसाद शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

खबरें और भी हैं...