बिजनेसमैन की बेटी की फ्लैट के लिए हत्या या सुसाइड?:पिता का दावा- लात-घूंसों से पीटा इसलिए मौत; ससुरालवाले बोले- जहर खाकर जान दी

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर में 6 महीने की बच्ची की मां की मौत पर पर सवाल उठने लगे हैं। ससुरालवालों का कहना है कि बहू ने जहर खाकर सुसाइड किया जबकि महिला के परिजनों का दावा है कि लात-घूंसे से पिटाई की गई, इसलिए उनकी बेटी की जान चली गई।

मृतका के पिता हीराशंकर शर्मा ने ससुरालवालों पर दहेज में फ्लैट मांगने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। लिवर डैमेज होने की बात भी सामने आ रही है। उधर, गांधी नगर थाना पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने बताया- मृतका श्वेता शर्मा(24) पत्नी पंकज शर्मा गांधी नगर क्वार्टर में रहती थी। 31 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे श्वेता की तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे मानसरोवर के टैगोर हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टर्स ने हालत गंभीर देखते हुए उसे SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। SMS हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही श्वेता ने दम तोड़ दिया था।

ससुर रजनीश शर्मा ने बहू के परिजनों को कॉल किया। बताया- श्वेता ने सेलफॉस खा लिया है।
ससुर रजनीश शर्मा ने बहू के परिजनों को कॉल किया। बताया- श्वेता ने सेलफॉस खा लिया है।

कॉल कर बताया- श्वेता ने जहर खा लिया
हीराशंकर ने बताया- बेटी की तबीयत खराब होने के करीब 3 घंटे बाद हमें सूचना दी गई। दोपहर करीब 3:15 बजे श्वेता के ससुर रजनीश शर्मा ने कॉल आया। उन्होंने कहा- श्वेता ने जहर खा लिया है। उसकी तबीयत खराब है। SMS हॉस्पिटल ले जाने की बात बताई, लेकिन पता चला कि पहले वह श्वेता को मानसरोवर स्थित टैगोर हॉस्पिटल ले गए थे। SMS हॉस्पिटल पहुंचकर कॉल करने पर बताया कि टैगोर हॉस्पिटल में डॉक्टर के परिचित होने के कारण हम वहां ले गए थे।

पिता का आरोप- दहेज के लिए करते थे टॉर्चर
हीराशंकर अजमेरी गेट पर खाद-बीज का बिजनेस करते हैं। 8 नवंबर 2019 को उनकी बेटी श्वेता की शादी पंकज से हुई थी। उनका कहना है कि शादी से पहले पंकज ने आरएस-प्री एग्जाम पास होने के साथ ही कोचिंग में पढ़ाना बताया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर श्वेता को उसके ससुरालवाले टॉर्चर करने लगे। शारीरिक और मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित किया गया। उसके परिवारवालों से मिलना तो दूर बातचीत करने से भी मना कर दिया गया। वह सवा साल पहले दीपावली पर बेटी से मिलने गए थे तब दामाद पंकज ने भला-बुरा कहकर धमकी दी- दोबारा आने पर टांगें तोड़ देंगे।

श्वेता की मौत से एक दिन पहले ससुरालवालों ने वॉट्सऐप मैसेज कर एक बड़ा अमाउंट भी उनसे मांगा था।
श्वेता की मौत से एक दिन पहले ससुरालवालों ने वॉट्सऐप मैसेज कर एक बड़ा अमाउंट भी उनसे मांगा था।

मांफी मांगकर दोबारा ले गए घर
पिता के मुताबिक दहेज के लिए आए दिन टॉर्चर से परेशान बेटी श्वेता को वह अपने घर ले आए थे। करीब 8 महीने पहले श्वेता के ससुर रजनीश घर आए, मांफी मांगकर दोबारा अन्याय नहीं होने का वादा करके बहू को साथ ले गए, लेकिन दहेज के लिए फिर उसे टॉर्चर करने लगे। 2 महीने बाद ही श्वेता ने बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद ससुरालवाले बच्ची को भी श्वेता से दूर रखने लगे। दहेज में फ्लैट की मांग को लेकर श्वेता और पीहरवालों पर दबाव डालने लगे।

बेटी की मौत से पहले मांगा बड़ा अमाउंट
श्वेता के परिजनों का आरोप है कि 31 जनवरी को श्वेता की मौत से एक दिन पहले ससुरालवालों ने वॉट्सऐप मैसेज कर एक बड़ा अमाउंट भी उनसे मांगा था। कहा था कि आप तो ऐसे फ्लैट दोगे नहीं। हमने फ्लैट देख लिया है, पसंद भी आ गया। वॉट्सऐप किया अमाउंट का चेक बनाकर भेज दो।

डॉक्टर्स का कहना है कि श्वेता के पेट में कई घाव थे। पेट में चोट मारी गई, जिससे लिवर डैमेज हो गया।
डॉक्टर्स का कहना है कि श्वेता के पेट में कई घाव थे। पेट में चोट मारी गई, जिससे लिवर डैमेज हो गया।

दावा-पीटने से लिवर डैमेज
श्वेता के परिजनों का दावा है कि श्वेता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर्स का कहना है कि श्वेता के पेट में कई घाव थें। पेट में चोट मारी गई, इससे लिवर डैमेज हो गया। आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर श्वेता के साथ मारपीट की। उसे लात-घूंसों से पीटा गया। उसने कोई जहर नहीं खाया।

SHO (गांधी नगर) सुरेन्द्र यादव ने बताया कि FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए गए हैं। घर पर श्वेता के रूम में सेलफॉस का पाउच पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं देखी गई। दहेज हत्या की शिकायत पर महिला के ससुर रजनीश, सास सीमा और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ACP गांधी नगर श्याम सुंदर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

सबसे सेफ मोबाइल ऐप को गैंगस्टर ने बना लिया हथियार:इसी से रची G-क्लब फायरिंग की साजिश, पुलिस नहीं कर सकती ट्रेस

राजस्थान के गैंगस्टर वारदातों के अंजाम देने के लिए लगातार हाईटेक तरीकों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस के लिए नए चुनौती है सिग्नल (Signal) ऐप। हाल में ही जयपुर के जी क्लब फायरिंग कांड में भी इसी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर पूरी प्लानिंग की गई थी। इसका खुलासा वारदात में शामिल आगरा से पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में हुआ। (पूरी खबर पढ़ें)