त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। बुधवार को नवरात्री के सातवें दिन जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार जयपुर में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 150 रुपए इजाफा हुआ है। जिसके बाद 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 48 हजार 600 रुपए पर पहुंच गई है।
वहीं 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत बढ़कर 46 हजार 300 रुपए पर पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 37 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट 30 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि चांदी की कीमत में भी आज 2 दिन बाद इजाफा देखने को मिली।
बुधवार को जयपुर में चांदी कीमतों में 150 रुपए प्रति किलो इजाफा हुआ। जिसके बाद जयपुर में आज चांदी रिफाइन 63 हजार 600 रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई है। सराफा व्यापारियों के अनुसार सोने-चांदी की कीमत में हुए इजाफे के बावजूद नवरात्रि में ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है।
बढ़ने लगी है सोने की मांग
त्योहारों के बीच देश में सोने की मांग पटरी पर लौट आई है। बीते महीने यानी सितंबर में 91 टन सोने का आयात हुआ। यह सितंबर 2020 के मुकाबले 658% और कोविड महामारी शुरू होने से पहले यानी सितंबर 2019 के मुकाबले 250% ज्यादा है। पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतों में 20% कमी और इस साल त्योहारों में बेहतर मांग की संभावना ने सोना आयात बढ़ा दिया है। पिछले साल सितंबर में सिर्फ 12 टन सोने का आयात हुआ था। सितंबर 2019 में भी केवल 26 टन सोने का आयात हुआ था। लेकिन इस साल सितंबर में सोने का आयात उछलकर 91 टन हो गया।
दिवाली तक 49 हजार तक जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि डॉलर के मजबूत होने से सोने-चांदी पर दबाव बना हुआ है। हालांकि कच्चे तेल के दाम बढ़ने से आने वाले महीनों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की संभावना है। इससे महंगाई बढ़ सकती है। ऐसे में लंबी अवधि में सोने में बढ़त देखने को मिल सकती है। उनके अनुसार, दिवाली तक सोने के दाम 49 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.