फ्रांस और पेरिस की 50 फोटो का एक कलैक्शन:परमानंद दलवाड़ी द्वारा 70 के दशक में पेरिस की फोटो एग्जीबिशन का इनॉग्रशन 17 अगस्त को

जयपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

70 के दशक में फ्रांस की अपनी जर्नी के दौरान 82 साल के फोटोग्राफर, प्रो. परमानंद दलवाड़ी की 'निकोन एफ' कैमरा में कैद की गई फ्रांस की औड और अनयूजवल सिचुएशन की 50 फोटो का एक कलेक्शन तैयार किया है। इन इमेजेज में हास्य, कोमलता और फ्रांसीसी समाज का डिसक्रिपशन है। जिसमें हर तस्वीर को छोटी कहानियों के तरिके से बताया गया है। पोट्रेट्स और लैंडस्केप्स के कॉम्बिनेशन को प्रजेंट करती , 'ए विजिट टू फ्रांस, 1970: एन एग्जीबिशन बाय परमानंद दलवाड़ी' का इनॉग्रशन बुधवार, 17 अगस्त को जयपुर के जेम सिनेमा में किया जाएगा। कलेक्शन में पेरिस के साथ-साथ फ्रांस के बाकी हिस्सों की तस्वीरें शामिल होंगी। इसके अलावा फोटो बुक भी होगी जिसमें हर एक फोटो के पीछे खुद प्रो. दलवाड़ी की हाथ से लिखि कहानियां होंगी। आगे देखें फोटोज....