झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर:इंटरप्रिटेशन सेंटर में ली लेपर्ड्स की जानकारी, बोले- जल्द वापस आऊंगा

जयपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
झालाल लेपर्ड सफारी पहुंचे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो क्लिक करते वन विभाग के कर्मचारी। - Dainik Bhaskar
झालाल लेपर्ड सफारी पहुंचे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो क्लिक करते वन विभाग के कर्मचारी।

भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार दोपहर झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे। जहां उन्होंने इंटरप्रिटेशन सेंटर देखा। इस दौरान सचिन ने झालाना के जंगलों में मौजूद लेपर्ड की जानकारी ली। इस दौरान वन्यजीव विशेषज्ञ धीरज कपूर ने सचिन को झालाना लेपर्ड ट्री गिफ्ट किया। जिसमें साल 2011 से 2021 तक झालाना में रहने वाले लेपर्ड्स की जानकारी है।

झालाना पहुंचने पर वन्यजीव विशेषज्ञ धीरज कपूर ने सचिन को झालाना में मौजूद लेपर्ड्स की जानकारी दी।
झालाना पहुंचने पर वन्यजीव विशेषज्ञ धीरज कपूर ने सचिन को झालाना में मौजूद लेपर्ड्स की जानकारी दी।

सचिन के झालाना पहुंचने की सूचना के साथ ही बड़ी संख्या में उनके फैंस भी झालाना पहुंचने लगे। सचिन ने भी अपने 15 मिनट के विजिट के दौरान फैंस को निराश नहीं किया, उन्होंने सब के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान सचिन ने अगले जयपुर विजिट में झालाना में सफारी करने का वादा किया।

अपने दोस्त सुनील मेहता के साथ 10 मिनट के लिए झालाना पहुंचे सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान सचिन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
अपने दोस्त सुनील मेहता के साथ 10 मिनट के लिए झालाना पहुंचे सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान सचिन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाई।

बता दें कि इससे पहले सचिन गुरुवार शाम झालाना में लेपर्ड सफारी करने वाले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से सचिन की झालाना विजिट रद्द हो गई थी। वहीं इससे पहले सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली का 55 वां बर्थडे मनाने के लिए रणथंभौर से खुद मर्सिडीज ड्राइव कर से जयपुर पहुंचे थे। इसके बाद देर शाम सचिन ने जयपुर के टाउनएन्ड रेस्टोरेंट में चुनिंदा दोस्तों के साथ अंजलि का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

झालाना पहुंचने पर वन्यजीव विशेषज्ञों ने सचिन को फिर से जयपुर आने का न्योता दिया जिसे सचिन ने भी सहर्ष स्वीकार कर जल्द ही फिर से जयपुर आने की बात कही।
झालाना पहुंचने पर वन्यजीव विशेषज्ञों ने सचिन को फिर से जयपुर आने का न्योता दिया जिसे सचिन ने भी सहर्ष स्वीकार कर जल्द ही फिर से जयपुर आने की बात कही।

झालाना के जंगल में मौजूद 45 लेपर्ड

2018 में शुरू की गई झालाना लेपर्ड सफारी देश-दुनिया के पर्यटकों का पसंदीदा केंद्र बन गई है। शुरुआती दिनों में झालाना में 20 लेपर्ड थे। लेकिन कुछ ही साल में लेपर्ड की संख्या बढ़कर 45 को पार कर गई है। ऐसे में शहर के बीचो-बीच बने झालाना के जंगलों में लेपर्ड का दीदार करने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटकों के साथ खास मेहमान भी पहुंचते हैं।

सेलिब्रिटीज का फेवरेट पॉइंट झालाना लेपर्ड सफारी

जयपुर का झालाना लेपर्ड सफारी दुनियाभर के पर्यटकों के साथ सेलिब्रिटी इसका पसंदीदा केंद्र बन चुका है। यही कारण है कि पिछले कुछ वक्त में झालाना में लेपर्ड का दीदार करने के लिए बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, रणदीप हुडा,मयूर मेहता, बलराज, राजीव खंडेलवाल, रितेश देशमुख, विशाल सिंह के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन, आकांक्षा सिंह, जेनेलिया डिसूजा, सृष्टि रोहण विजिट कर चुके हैं।

पिंकसिटी में पिछले कुछ वक्त से लेपर्ड की संख्या लगातार बढ़ रही है। झालाना, आमागढ़ और नाहरगढ़ सफारी में लगभग 75 लेपर्ड रह रहे है। इनमे सबसे अधिक लगभग 45 से झालाना लेपर्ड सफारी में हैं।
पिंकसिटी में पिछले कुछ वक्त से लेपर्ड की संख्या लगातार बढ़ रही है। झालाना, आमागढ़ और नाहरगढ़ सफारी में लगभग 75 लेपर्ड रह रहे है। इनमे सबसे अधिक लगभग 45 से झालाना लेपर्ड सफारी में हैं।

झालाना की शान बना राणा

झालाना लेपर्ड सफारी में इन दिनों मेल लेपर्ड राणा पर्यटकों का पसंदीदा बन चुका है। अपने आक्रामक स्वभाव की वजह से मशहूर राणा झालाना के जंगलों में बेखौफ घूमते नजर आता है। जिसे देख पर्यटकों का रोमांच भी बढ़ जाता है। वहीं राणा से पहले कजोड़ काफी एक्टिव था। जबकि कजोड़ से पहले जूलियट और उससे पहले फीमेल लेपर्ड फ्लोरा सबसे ज्यादा दिखाई देती थी।

सचिन 8 नवंबर को पहुंचे थे जयपुर

इससे पहले सचिन तेंदुलकर 8 नवंबर को मुंबई से जयपुर पहुंचे थे। जहां से वह खुद गाड़ी ड्राइव कर सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद सचिन ने सवाई माधोपुर के होटल सवाई विलास पहुंचे। जहां जिला प्रशासन और वन्यजीव प्रेमियों से सचिन का स्वागत किया। इसके कुछ ही देर बाद सचिन रणथंभौर टाइगर सफारी के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने रणथंभौर की सबसे फुर्तीला टाइग्रेस नूरी का दीदार किया। दो दिन रणथंभौर रहने के बाद सचिन गुरुवार शाम जयपुर पहुंचे थे।

सवाई माधोपुर विजिट के दौरान सचिन और अंजलि जोगी महल देखने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के स्टाफ और टूरिस्ट के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई।
सवाई माधोपुर विजिट के दौरान सचिन और अंजलि जोगी महल देखने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के स्टाफ और टूरिस्ट के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई।