रंधावा के बयान पर पूनिया ने किया पलटवार:बोले- शहादत का अपमान करना कांग्रेस की आदत, राठौड़ ने कहा मोदी से घबराई कांग्रेस

जयपुर17 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के पुलवामा वाले बयान पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है। पूनिया ने कहा कि रंधावा ने पुलवामा हमले पर बयान देकर शहादत का अपमान किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के पद की गरिमा सहित पूरे देश को अपमानति किया है।

सतीश पूनिया ने कहा कि ये शायद आपके पार्टी के नेता राहुल गांधी के विचारों से मेल खाता है। जिस तरीके से वह विदेशों में जाकर देश की छवि को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। बार-बार शहादत का अपमान करना, देश का अपमान करना, देश के लोकतंत्र की मर्यादा का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की फितरत है।

राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।
राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।

पूनिया ने कहा कि मिस्टर रंधावा शहादत कभी सियासत नहीं होती है। ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि इस देश की आजादी के लिए उन शहीदों ने सियासत नहीं की। उन्होंने अपना बलिदान देकर आजादी दिलवाई थी। इस देश के लोकतंत्र की रक्षा कोई करता है। तो देश की सीमा के अंदर और सीमा के बाहर काम करने वाले वे तमाम सैनिक काम करते हैं।

इसलिए मुझे लगता है कि आज आपका जो बयान है। वो कांग्रेस की उस चरित्र का चित्रण करता है। जिसमें लगातार देश के खिलाफ, सेना के खिलाफ, शहादत के खिलाफ आपकी बयानबाजी इस बात को साबित करती है। दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर कहा है कि पीएम मोदी कहते हैं कि पाकिस्तान को घुसकर मारेंगे। पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि पुलवामा कैसे हुआ। इसकी जांच करवाओ। कहीं चुनाव लड़ने के लिए तो ऐसा नहीं करवा​ दिया। आज तक इसका कुछ पता नहीं चला है।