जयपुर में पूर्व DJP शांतनु कुमार के फार्म हाउस पर चोरी के मामले में करधनी थाना पुलिस ने रविवार शाम खुलासा किया है। पुलिस ने 4 कबाड़ियों सहित 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। पूछताछ में गैंग ने नशे की हालत में बिल्डिंग का सामान चोरी करना कबूल किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
DCP (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया कि चोर गैंग के बदमाश सुरज्ञान मीणा (37) पुत्र फुलचन्द मीणा निवासी नागल जैसा बोहरा करधनी, राहुल कुमार चौधरी उर्फ ऋषि (23) पुत्र किशोर कुमार चौधरी निवासी उदयपुरवाटी झुंझुंनू हाल निवारू रोड करधनी, मनोज कुमार यादव (35) पुत्र महावीर प्रसाद निवासी नवलगढ़ झुंझुंनू हाल बालाजी विहार हरमाडा, आरीफ खान (22) पुत्र राजूद्दीन निवासी गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर हाल कनकपुरा फाटक करधनी, करण चौहान (20) पुत्र दरोगा चौहान निवासी सिवान बिहार हाल नांगल पुलिया करधनी, जुबैर हुसैन (28) पुत्र फिरासत हुसैन निवासी बदायु उत्तर प्रदेश हाल निवारू रोड झोटवाड़ा और भुरा (37) पुत्र इस्लाम निवासी साहरनपुर उत्तर प्रदेश हाल नांगल पुलिया झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी का माल इलेक्ट्रानिक्स उपकरण, गेट-खिड़कियों के सामान, सेंनेट्री का सामान, घोड़े के पहनावें का सामान सहित अन्य घरेलू सामान बरामद किया है।
100 से अधिक CCTV फुटेजों को खंगाला
SHO बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 26 अक्टूबर को करधनी थाने में हेमंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया मेरे पिता पूर्व डीजीपी शांतनु कुमार के समय से ही फार्म हाउस में ट्रस्ट की बिल्डिंग है। जिसमें पिछले कई दिनों से कोई नहीं रहता। बिल्डिंग से 22 अक्टूबर को चोरी हो गई। पुलिस ने वारदातस्थल से करीब 4 किलोमीटर दूरी तक के 100 से अधिक CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेजों के आधार पर चोरों को चिह्नित किया गया। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर चोर गिरोह के सातों बदमाशों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी राहुल कुमार, सुरश्रान व मनोज ने नशे की हालत में चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.