जयपुर एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड पैसेंजर ट्रेफिक:दिल्ली, मुंबई, दुबई और कुआलालंपुर समेत 23 से ज्यादा शहरों के लिए उड़ती है फ्लाइट्स

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले महीने रिकॉर्ड पैसेंजर आए। अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में पैसेंजर्स 16 फीसदी बढ़े है। इसके पीछे कारण कोविड के बाद बिना किसी पाबंदियों के फ्लाइट्स का संचालन होना के अलावा ट्यूरिस्ट और वेडिंग सीजन रहा। जयपुर एयरपोर्ट ऑथोरिटी (जेएए) से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में घरेलु और विदेशी यात्रा करने और यहां आने वाले यात्रियों की संख्या 4 लाख से अधिक रही।

जेएए के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर नवंबर में 4 लाख 31 हजार 691 यात्रियों का मूवमेंट रहा, जिसमें 3.94 लाख घरेलू यात्री थे और 37,141 इंटरनेशनल यात्री रहे। इससे पहले इसी साल अक्टूबर में यहां पैसेंजर ट्रैफिक 3.72 रहा था जो एक रिकॉर्ड था। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार इस महीने दिसंबर में नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है। क्योंकि वेडिंग और टूरिस्ट सीजन होने के कारण बड़ी संख्या में नवंबर और इस महीने नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स आ रही है।

60 से ज्यादा फ्लाइट्स का हो रहा संचालन
जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में 60 से ज्यादा फ्लाइट्स संचालन डेली हो रहा है। इसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरू, कोलकाता जैसे बड़े शहरों के अलावा इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ, गुवाहाटी समेत देश के अन्य शहरों के लिए भी सीधी उड़ाने है। इसी तरह मलेशिया, बैंकॉक, दुबई, शारजहां, आबूधाबी और मस्कट के लिए भी जयपुर से सीधी उड़ाने संचालित हो रही है।

पिछले 3 महीने का यात्रियों का मूवमेंट

माहघरेलु यात्रीअंतरराष्ट्रीय यात्रीकुल यात्री
सितम्बर29963533378333013
अक्टूबर33863134089372720
नवंबर39455037141431691