• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • Jaipur Collector Gave Instructions To Send Proposal To NHAI; Land Acquisition Of Northern Ring Road Will Also Start From This Month.

अजमेर रोड 200 फीट पर बनेगा ओवब्रिज:जयपुर कलेक्टर ने NHAI को प्रस्ताव भिजवाने के दिए निर्देश; नॉदर्न रिंग रोड की जमीन अवाप्ति भी इसी महीने होगी

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर के अजमेर रोड 200 फीट बाइपास पर ट्रेफिक जाम के लिए वहां फ्लाइओवर या अण्डरपास बनाया जाएगा। इसके लिए जयपुर कलेक्टर ने नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों को इसका प्रस्ताव बनाकर जल्द भिजवाने के लिए कहा है। यही नहीं उन्होंने आगरा रोड से दिल्ली रोड के बीच प्रस्तावित नॉदर्न रिंग रोड के लिए जमीन अवाप्ति की अधिसूचना भी इसी महीने जारी करने के लिए कहा है।

कलेक्ट्रेट में आज जयपुर के ट्रेफिक मैनेजमेंट को लेकर हुई एक बैठक में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने NHAI अधिकारियों से 200 फीट अजमेर रोड के ट्रेफिक जाम पर चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि इस जंक्शन पर इतना जबरदस्त ट्रेफिक जाम रहता है कि 3-4 बार लाइट में भी क्रॉसिंग नहीं हो पाती है। उन्होंने NHAI अधिकारियों से यहां अण्डरपास या ओवरब्रिज बनाने के निर्देश देते हुए इसका जल्द से जल्द एक प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने 200 फीट बाइपास से 14 नबंर पुलिया तक सड़क और सर्विस लेन की रिपेयरिंग भी करवाने के लिए कहा।

20 दिसंबर तक जमीन अवाप्ति की अधिसूचना जारी करें बैठक में कलेक्टर ने नॉदर्न रिंग रोड के प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की। इस पर वहां मौज्ूद जेडीए अधिकारियों ने बताया कि रिंग रोड का प्रोजेक्ट NHAI को पूरा करना है और इसके लिए जमीन अवाप्ति भी NHAI को ही करनी है। कलेक्टर ने NHAI अधिकारियों से जमीन अवाप्ति का स्टेट्स पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्रंासपोर्ट कॉरिडोर के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है और जल्द अवाप्ति की अधिसूचना जारी कर देंगे। इस पर कलेक्टर ने NHAI अधिकारियों से 20 दिसंबर तक अधिसूचना जारी करने के लिए कहा।

सीकर रोड के ट्रेफिक के लिए प्लान बनाने के निर्देश
कलेक्टर ने सीकर रोड पर होने वाले ट्रेफिक कन्जेशन पर भी ट्रेफिक पुलिस, जेडीए और NHAI अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने 14 नंबर पुलिया के नीचे अंडर पास बनाने, ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने, स्पीड लिमिट साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ट्रेफिक जाम से कैसे निजात मिले इसके लिए प्लान बनाने के लिए भी कहा। इसमें सीकर रोड के प्रमुख चौराहों पर क्या व्यवस्था की जा सकती है इसके लिए विशेष विचार करने के निर्देश दिए।