उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल का 66वां रेल सप्ताह समारोह आज जयपुर में गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली ऑडिटोरियम में आयोजित किया। इसमें मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन ने श्रेष्ठ काम करने वाले 201 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी और सीनियर डीओएम डॉ. राकेश कुमार को बेस्ट परफॉर्मेंस शील्ड दी है। वहीं एडीआरएम आदित्य मंगल, एमके गर्ग, सीनियर डीपीओ सुनील चौधरी, सीनियर डीएससी ज्योति मणि, सीनियर डीएफएम डॉ विष्णु बजाज, सीनियर डीएसटीई किशन स्वरूप, सीनियर डीएमएम कुलदीप सिंह, सीनियर डीएमई कैप्टन अमित स्वामी, डॉ नीतू मीना, गुरुदयाल सिंह को भी बेस्ट परफॉर्मेंस शील्ड दी गई।
वहीं आईओडब्ल्यू रजनीश त्रिपाठी, सीबीएस विजय वर्मा, सीटीएनएल धीरज जैमन, पीएस (सीनियर) डीएससी एलके इंदौरिया, आईपीएफ बीपी सैनी, जोधपुर-इंदौर स्पेशल के रखरखाव और साफ-सफाई के लिए एसएसई बंशीलाल, गांधीनगर एआरएस संतोष सैनी, सीएचआई हेमलता मीना, सीएमआई (रेवाड़ी) राजकुमार शर्मा, सीएमआई (जयपुर) मुकेश माथुर, सीएमआई (रींगस) नरेश कुमार, डब्ल्यूएलआई सुरेश श्रीमाल, टीआई अनूप सोनी, सीएल आई विनोद मीना, एलपीजी (गुड्स/बांदीकुई) कमल सिंह, सीओएस नवनीत शुक्ला, सीएमआई मोहन सिंह मीणा, सीसीसी मनीष जैन, कैटरिंग इंस्पेक्टर प्रकाश लवास, टेक्निकल असिस्टेंट-कम-ओएस जयपुर स्टेशन विनोद सैनी सहित मंडल के 201 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.