जयपुर में एसीबी ट्रैप की कार्रवाई:एमएनआईटी का असिस्टेंट रजिस्ट्रार और इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार, 49 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

जयपुर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
एसीबी की गिरफ्त में दोनों आरोपी। - Dainik Bhaskar
एसीबी की गिरफ्त में दोनों आरोपी।

जयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने आज शाम मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी यानी एमएनआईटी में बड़ी कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट रजिस्ट्रार और एक जेईएन को 49 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी डीजी बीएल सोनी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने बताया कि एमएनआईटी में बनी एक मैकेनिकल ब्रांच की लैब में कुछ रेनोवेशन का काम करवाया था। इस काम के पेटे ठेकेदार का 8 लाख रुपए का भुगतान किया जाना था। भुगतान के बिलों को पास करने की एवज में असिस्टेंट रजिस्ट्रार एकाउंट बीरबल सिंह और जेईएन नरेश कुमार जांगिड़ ने ठेकेदार से 7 फीसदी कमीशन मांगा। जिसके हिसाब से 49 हजार रुपए की राशि मांगी गई। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी में की।आज शाम ठेकेदार रिश्वत की राशि देने एमएनआईटी कैंपस में बने उनके निजी निवास पर पहुंचा।

रिश्वत की राशि लेने के बाद असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने 7 हजार रुपए और जेईएन ने 42 हजार रुपए में अपना-अपना हिस्सा बांट लिया। हिस्सा राशि लेने के तुरंत बाद ही एसीबी ने दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। अब एसीबी के अधिकारी इनसे पूछताछ कर घूसखोरी में लिप्त अन्य कर्मचारी-अधिकारियों की जांच कर रही है।