त्यौहार के नजदीक आते ही मेडिकल, खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की जॉइंट टीम एक्टिव हो गई। ये जांच टीम अब हर रोज शहर में अलग-अलग जगहों पर छापे मारकर मिलावटी खाद्य सामग्री को सीज कर रही है। इसी के तहत आज टीम ने जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र (वीकेआई) खाद्य तेल की बिक्री करने वाली कंपनियों पर छापा मारा, जहां 16 हजार किलो से ज्यादा सरसों का तेल सीज किया। वहीं एक अन्य जगह पर कार्यवाही करते हुए 735 किलोग्राम धनिया पाउडर भी सीज करते हुए दोनों के सैंपल लिए है।
जिला प्रशासन से मिली रिपोर्ट के मुताबिक टीम ने आज उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी और लक्ष्मीकांत कटारा क्राइम ब्रांच जयपुर के नेतृत्व में वीकेआई रोड नंबर 14 पर गोयल एडिबल के यहां छापा मारा और यहां से सरसों के तेल का नमूना लेने के बाद 3600 किलोग्राम सरसों का तेल सीज किया। इसी जगह गोयल ऑयल एंड दाल मिल के यहां से भी सरसों का तेल का एक नमूना लेकर 13 हजार किलो सरसों का तेल सीज किया। इसके अलावा वीकेआई में एक अन्य फर्म के यहां जांच करते हुए मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर का नमूना लेकर 735 किलोग्राम धनिया पाउडर सीज किया। इसके अलावा टीम ने टीम द्वारा तिरुपति उद्योग झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से भी सरसों का तेल और रिफाइंड सोयाबीन तेल के सैंपल लिए है, हालांकि यहां अभी सीज की कार्यवाही नहीं की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.