जयपुर शहर में आमजन के लिए ये खबर जरूरी है। शहर में कल शाम से पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिन घरों में शाम को पानी की सप्लाई होती है उन्हें 26 फरवरी से पानी मिलना शुरू होगा। ऐसे में अब दो दिन जरूरत के अनुसार पानी की खपत करनी होगी और आज शाम आने वाले पानी को ज्यादा से ज्यादा स्टोर करके रखना होगा।
गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए पब्लिक हैल्थ एंड इंजीनीयरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) ने अगले सप्ताह से 220 एमएलडी पानी की सप्लाई बढ़ाने का निर्णय किया है। इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए कुछ काम जयपुर में करने है, जिसके कारण शहर में 2 दिन पानी की सप्लाई बंद रखा जाएगा। पीएचईडी के एडिशनल चीफ इंजीनीयर आर.सी मीणा ने बताया कि जयपुर में शट डाउन 24 से 26 फरवरी को लिया जाएगा।
इस दौरान पूरे शहर में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि ज्यादा जरूरत पड़ने पर लोगों को टैंकर या स्थानीय ट्यूबवैल से पानी की सप्लाई करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी जयपुर में 600 एमएलडी पानी की सप्लाई बीसलपुर से की जा रही है, जबकि जयपुर के लिए बांध में 869 एमएलडी पानी रिर्जव रखा है। इसमें से शेष रहे 269 एमएलडी में से 220 एमएलडी पानी की सप्लाई बढ़ाई जाएगी, ताकि गर्मियों में लोगों को ज्यादा पानी उपलब्ध हो सके।
यूं बद रहेगी सप्लाई
जयपुर में पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए संसाधन और फिल्टर का काम बढ़ाना होगा। इसके लिए शटडाउन लिया गया है। इसके तहत 24 फरवरी को जयपुर में शाम की सप्लाई नहीं होगी। वहीं 25 फरवरी को सुबह और शाम दोनों समय की सप्लाई पूरी तरह बंद रखी जाएगी। 26 फरवरी को जिन एरिया में सुबह सप्लाई होता है वहां पानी सप्लाई नहीं किया जाएगा। इस तरह पूरे जयपुर में दो दिन की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
शट डाउन के तहत ये काम होंगे
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.