जयपुर में 'अभिव्यक्ति' गरबे की मस्ती:दो साल का इंतजार खत्म, फिल्मी गानों की धुन पर खूब झूमे युवा
जयपुराइट्स का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। 2 साल बाद एक बार फिर दैनिक भास्कर 'अभिव्यक्ति' गरबा महोत्सव का आगाज गुरुवार को हुआ। इसमें हर उम्र के लोग राजस्थानी और गुजराती पारंपरिक ड्रेस में गरबा करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान 1906 प्रतिभागियों ने महाआरती के साथ महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की।
पूरे पंडाल को मांडणा थीम पर सजाया गया। शानदार साउंड सिस्टम पर देर रात क युवा झूमते रहे।
राजस्थानी ड्रेस में गरबा करने आई अंकिता ने कहा- 2 साल बाद एक बार फिर सभी लोगों के साथ में गरबा करने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती।
नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव में माता रानी का अवतार बनकर पहुंची युवती। हर उम्र के लोगों ने गरबे का लुत्फ उठाया।
गरबा महोत्सव के दौरान तिरंगा थीम पर सजकर आवासन मंडल ग्राउंड पहुंचीं महिलाएं।
देशभर के जायका का ले सकेंगे स्वाद
दैनिक भास्कर 'अभिव्यक्ति' गरबा में इस बार इंदौर से भुट्टे का किस गराइ उसल पोहा और साबूदाने की खिचड़ी, बनारस से बनारसी कचौरी, सब्जी, टमाटर चाट लॉन्ग लता, बनारसी पान, दिल्ली से पराठा गली से खड़ी पराठा, पापड़ पराठा, कुरेमल्स मोहनलाल की कुल्फी, मराठवाड़ा से भाकर खान्देशी ठेचा, उग्गू के लहू बदनाम कुल्फी मारिया मक्खन, चाट, ज्वार भाखरी सिंगदाना चटनी, रायपुर से चावल चीला, घुसका बड़ा फरा, इमली का लाटा, दक्षिण भारत से कई प्रकार के डोसे इडली सांभर, लखनऊ से बासकेट चाट टिक्की, पपड़ी चाट, मुंबई से बढ़ा हैदराबाद से बनी, नासिक से मसल पाव मांडवी से गोल्ड टी, स्पोटेड बाय गुड वर आयुर्वेदिक, होटाबेली, बिहार से लिट्टी-चोखा, पुणे से कट बड़ा, अमृतसर से मलाई टिक्का रोस्टेड चाप, जम्मू से पूड़ी बना, खड़े आलू की थाली, कोलकाता से चिल दही भल्ले मूडी छेना टिक्की, राधाबल्ली के साथ ही देशभर के प्रसिद्ध स्वाद का लुत्फ लोगों ने उठाया।
गुजराती ड्रेस बहन कपल ने गरबा महोत्सव में मचाई धूम।
राजस्थानी पगड़ी और ड्रेस पहन फोटो सेशन करवाती महिलाएं।
दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव के दौरान वेस्टर्न लुक पर देसी तड़का लगा गर्ल्स ने किया पार्टिसिपेट।
जयपुराइट्स का लंबा इंतजार गुरुवार को खत्म हुआ। 2 साल बाद एक बार फिर दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव को बड़ी संख्या में शहरवासियों ने एन्जॉय किया।
1 महीने की ट्रेनिंग के बाद 1906 पार्टिसिपेंट ने परफॉर्म किया। उनके साथ आम लोगों ने भी जनरल ग्राउंड में गरबा खेला।
महाआरती के लिए सिलेक्ट हुए लोगों ने गरबे की शुरुआत मां की आराधना के साथ की।
यहां मिलेगा गरबे का टिकट
- जेएलएन मार्ग स्थित दैनिक भास्कर ऑफिस 9783179000
- प्रताप नगर स्थित गुप्ता कम्युनिकेशन सेक्टर 3 मैन टॉक रोड 9119113723
- सांगानेर स्थित गोधा पब्लिसिटी 4 नीलाचल कॉम्प्लेक्स, कुंभा मार्ग 9828270282
- मांगानेर स्थित हो स्टोर पति केंद्र, नगर निगम स्टेडियम के पास 9929142234
- बड़ी चीप स्थित छाया सवार 6 मानक का 9829064006
- बनीपार्क स्थित ऑन प्लेयर्स - 32 ए. सिटी (आक्स सिनेमा) 2281718 - वैशाली नगर स्थित
- डिस्काउंट मास्टर, होटल किरण पैलेस के पास, चित्रकूट रोड 9928592801
- टोंक रोड स्थित डिस्काउंट मास्टर वाले बाबा को पुलिया 9928348584
- गोपालपुरा बाईपास स्थित डिस्काउंट मास्टर, रिद्धि-सिद्धि चौराहा 7023854133
- मालवीय नगर स्थित डिस्काउंट मास्टर, अपेक्स सर्किल के पास, बालाजी मोड़ 9928863926
- राजापार्क स्थित डिस्काउंट मास्टर, राम गली नंबर 1 पंचवटी सर्किल 9166805592
- जगतपुरा स्थित डिस्काउंट मास्टर, आर-टेक कैपिटल हाई-स्ट्रीट, अक्षय पात्र 7891929140
- सीकर हाउस डिस्काउंट मास्टर, बी-34, राम मंदिर के पास कॉलोनी 8955577715
- चांदपोल बाजार स्थित कॉटन बाजार, 401, गोविंदराव जी का रास्ता 8005867074
- मालवीय नगर पापडाइजिंग एजेंसी 5/261, गिरधर मार्ग, सेक्टर-51 9828143637
गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए फैमिली पास (4 लोग) की कीमत 400 रुपए है। कपल पास (2 लोग) की कीमत 250 रुपए है। वीटी रोड मानसरोवर में वेन्यू पर 3 टिकट काउंटर्स होंगे। अनलाइन टिकट बुक करने के लिए पेटीएम इन साइडर और कैश के जरिए टिकिट्स खरीदे जा सकते हैं।