जयपुर में फिर शुरू होगी जलधारा:10 की बजाए 15 रुपए देनी पड़ सकती है टिकट; दिसंबर से शुरुआत

जयपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जयपुर में नया टूरिस्ट स्पॉट तैयार हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी। - Dainik Bhaskar
जयपुर में नया टूरिस्ट स्पॉट तैयार हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी।

जयपुर शहर में जेएलएन मार्ग पर बनी जलधारा को इस साल के अंत से फिर शुरू किया जाएगा। साल 2019 में तेज बारिश के बाद से बंद हुई इस जलधारा को जेडीए ने दोबारा ठीक करवाया है। हालांकि इस बार लोगों को प्रकृति के इस सुंदर ट्यूरिस्ट स्पॉट को देखने के लिए 10 के बजाय 15 रुपए का शुल्क देना पड़ सकता है।

जेडीए के इंजीनीयर हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार इसे 2-3 साल की लीज पर दिया जाएगा, जिसके लिए बिड मांगी गई है। इस बिड में कॉन्ट्रेक्टर ही इस बार इस स्पॉट का मेंटेनेंस करेगा और ऑपरेशन करेगा। उन्होंने बताया कि साल 2019 में आई तेज बारिश के बाद यहां भारी नुकसान हो गया था। यहां बना वाटर बॉडी पूरी तरह तहस-नहस हो गई थी। झालाना की पहाड़ियों से आए पानी के तेज बहाव के कारण यहां बड़ा नुकसान हुआ था, जिसके बाद से जेडीए ने इसे बंद कर दिया था।

टाइमिंग भी ज्यादा होगी
इस ट्यूरिस्ट स्पॉट को पहले दोपहर 2 से रात 9 बजे तक खोला जाता था। इस दौरान हर रोज औसतन 200 लोग यहां घूमने आते थे। लेकिन अब इस स्पॉट को सुबह 9 से रात 10 बजे तक खोलने की तैयारी की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखकर यहां घूमने-फिरने का आनन्द ले सके।

वीकेंड पर देना लगेगा दोगुना टिकट
इस जलधारा को जेडीए ने दोबारा से ठीक करवाया है और संभावना है कि नवंबर या दिसंबर में इसे खोला जाएगा। इसके लिए बिड प्रक्रिया शुरू कर दी है और जो बिड में फाइनल होगा उसे 2 या 3 साल के लीज पर दिया जाएगा। इस बार इसमें टिकट रेट्स भी ज्यादा लगेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक 15 रुपए, जबकि वीकेंड (शनिवार, रविवार) पर दोगुनी दर यानी 30 रुपए लिए जाएंगे।