राजस्थान में चुनावी साल में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रदेशभर में आंदोलन करने जा रही है। 16 मार्च से 5 अप्रैल तक बीजेपी की ओर से प्रदेश के 33 जिलों में जन आक्रोश सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता जिला स्तर पर सभा का आयोजन कर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। गुरुवार को इसकी शुरुआत राजस्थान के भरतपुर से होगी। जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत बीजेपी के आला नेता कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
राजस्थब बीजेपी की और से कांग्रेस सरकार के खिलाफ 16 मार्च (कल गुरुवार) से जनाक्रोश हल्ला बोल प्रदर्शन करने जा रही है। जिसके तहत किसान कर्जमाफी, पेपर लीक, बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध जैसे मुददों को लेकर बीजेपी 16 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रदेशयभर के सभी 33 जिलों में जन आक्रोश सभाओं का आयोजन करेगा। इसके साथ ही 33 जिला मुख्यालयों पर जनसभा के साथ ही जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायगा।
इससे पहले भी राजस्थान बीजेपी की और से कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में जन आक्रोश रथ यात्रा निकाली गई थी। जिसमें बीजेपी के जन आक्रोश रथ पर निकले कार्यकर्ताओं ने जनता से शिकायतें इकट्ठा की थी। इसके साथ ही विधानसभा स्टार पर जन आक्रोश सभा का आयोजन भी किया गया था।
ऐसे में चुनावी साल में सरकार को घेरने के लिए बीजेपी एक बार फिर जनता में आक्रोश पैदा करने के लिए प्रदेशभर में आंदोलन करने जा रही है। इस दौरान जन आक्रोश महाघेराव में बीजेपी के सांसद, विधायक, प्रदेश और जिले के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता के साथ आम जनता मौजूद रहेगी ,और आमजन शामिल होंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.