राजस्थान में सतीश पूनिया को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को युवा जाट महासभा की ओर से सतीश पूनिया को हटाने के बाद बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जाट समाज के नेताओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर पीएम मोदी और नड्डा का पुतला भी फूंका। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जाट समाज का इसी तरह अपमान किया गया तो आने वाले चुनाव में देशभर के जाट बीजेपी को जड़ से मिटा देंगे।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद से सतीश पूनिया को हटाने के विरोध में युवा जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप देवा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह जाट नेता सतीश पूनिया को पार्टी ने हटाकर अपमानित किया है उससे पूरे समाज में नाराजगी है। जिस व्यक्ति ने तीन साल तक दिन-रात मेहनत कर पार्टी को खड़ा किया। उस व्यक्ति को चुनाव आते ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
ये न केवल पूनिया का अपमान है, बल्कि पूरे जाट समाज का अपमान है। बीजेपी पार्टी का यह निर्णय बहुत गलत है। जिसे जाट समाज किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगा। आज पार्टी के फैसले से समाज का हर युवा आक्रोशित है। ऐसे में जरूरत पड़ी तो हम किसी भी स्तर पर जाएंगे। लेकिन बीजेपी को सबक सिखाएंगे।
कुलदीप ने कहा कि बीजेपी ने सतीश पूनिया की राजनीति हत्या की है। चुनाव से पहले उन्हें बाहर का रास्ता दिखा कर उन्हें निर्दलीय विधायक की तरह कर दिया। ये सब निर्णय राजनीति से प्रेरित होकर लिया गया है। केंद्र सरकार जाट विरोधी है। मोदी सरकार लगातार जाट समाज की उपेक्षा कर रही है। इसका परिणाम उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
कुलदीप ने कहा कि बीजेपी इस गलतफहमी में ना रहे कि पूनिया अकेले हैं। जाट समाज पूनिया के साथ खड़ा है। इससे पहले भी बीजेपी जाट समाज को नजरअंदाज करती आई है। मोदी सरकार में शुरुआत से जाट समाज को हाशिए पर रखा गया है।
प्रदर्शन करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं- पूनिया
जयपुर भाजपा कार्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा- मेरा 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। नए अध्यक्ष पार्टी को और आगे ले जाएंगे। जो लोग भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वह भाजपा कार्यकर्ता नहीं हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.