जमीन का आवंटन:पारिवारिक न्यायालय के लिए जमीन आवंटित करेगा जेडीए

जयपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के पारिवारिक न्यायालय परिसर के लिए जेडीए टोंक रोड पर जमीन का आवंटन करेगा। सीएस निरंजन आर्य ने भी जेडीसी को जमीन आवंटन के संबंध में कहा है। पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन के संरक्षक अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय परिसर में जगह की कमी के मुद्दे पर वे बुधवार को सीएस से मिले थे।

उन्होंने सीएस को बताया था कि वे शहर में पारिवारिक न्यायालय में पांच कोर्ट स्वीकृत हैं और इनमें से फिलहाल तीन कोर्ट चल रही हैं। जगह की कमी के कारण दो अन्य कोर्ट काम नहीं कर पा रही हैं।

अधिवक्ता भंडारी के प्रतिवेदन पर सीएस ने जेडीसी गौरव गोयल को फोन कर कहा कि पशुपालन विभाग में जेडीए की जो जमीन है उसे पारिवारिक न्यायालय को आवंटित कर दें। जिस पर जेडीसी ने भी अपनी सहमति दे दी। पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस शेखावत ने बताया कि फिलहाल पारिवारिक न्यायालय परिसर राज्य महिला आयोग के भवन में चल रहा है।