जयपुर G-क्लब गोलीकांड, बदमाशों-पुलिस में फायरिंग:भागने की कोशिश में तीनों के पैर में लगीं गोलियां, एक की हालत गंभीर

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जी क्लब पर फायरिंग करने वाले बदमाश जयप्रकाश, संदीप और ऋषभ को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात पुलिस की टीम तीनों को जयपुर लेकर पहुंची। इस दौरान खो नागोरियां थाना इलाके के पास इन बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान फायरिंग में तीनों घायल हो गए।

तीनों घायल बदमाशों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त फोर्स मौके पर लगा दी गई है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने इस फायरिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी हैं।

सूत्रों की माने तो बदमाशों ने पुलिस हथियार छीन कर की थी फायरिंग

सूत्रों के मुताबिक तीनों बदमाशों को जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम जयपुर लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में खोह नागोरियान इलाके में इन बदमाशों ने पुलिस जीप में बैठे पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए क्रॉस फायरिंग कर दी। इसमें जयप्रकाश,संदीप और ऋषभ को गोली लगी।

पुलिस गिरफ्त में तीनों बदमाश। इनमें से एक 16 साल का है।
पुलिस गिरफ्त में तीनों बदमाश। इनमें से एक 16 साल का है।

जी क्लब पर फायरिंग करने वाले बदमाशों में दो नाबालिग

बदमाशों के रिकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला कि प्रदीप और ऋषभ नाबालिग हैं। इनकी उम्र 16 साल है। वहीं, जयप्रकाश 20 साल का है। इन दोनों ही बदमाशों ने जयपुर शहर के जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। अब इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही गैगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस रिमांड पर लेकर आएगी।

चौथे आरोपी भूपेंद्र को आगरा पुलिस को सौंपा गया।
चौथे आरोपी भूपेंद्र को आगरा पुलिस को सौंपा गया।

कुल चार बदमाशों को पकड़ा था, एक को आगरा पुलिस को सौंपा
आरोपियों में बीकानेर निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और आगरा निवासी ऋषभ उर्फ यशचंद रजवार को आगरा के बाह स्थित जैतपुर से पकड़ा। इन्होंने पूछताछ में बताया कि इनके हथियार नहटोली में छिपे उनके साथी भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा के पास हैं। पुलिस भूपेंद्र को पकड़ने गई तो उसने फायरिंग की, लेकिन काउंटर फायरिंग के बाद भूपेंद्र पकड़ा गया। इसके बाद भूपेंद्र को आगरा पुलिस जबकि बाकी तीनों आरोपियों को जयपुर पुलिस ले आई। भूपेंद्र से 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 7 कारतूस मिले।

एक बदमाश प्रदीप की हालत गंभीर है। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया।
एक बदमाश प्रदीप की हालत गंभीर है। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया।
खो नागोरियां इलाके में जहां बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। वहां जांच करने पहुंची टीम।
खो नागोरियां इलाके में जहां बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। वहां जांच करने पहुंची टीम।

तीनों के पैरों में गोली लगी

तीनों ही बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। बदमाश प्रदीप के पैर में फैक्चर भी है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रदीप के अन्य दो साथियों को सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है। ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज अनुराग धाकड़ ने बताया- प्रदीप की हालत सीरियस है। इस पर काम किया जा रहा है। बाकी दोनों ही लड़कों की बुलेट निकाल ली गई है।

एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया- जी क्लब पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को यूपी से जयपुर लाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस से बचने के लिए हथियार छीनकर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बचाव में इन बदमाशों पर फायर किया।

कार्रवाई के बाद रितिक बॉक्सर ने जयपुर पुलिस को फेसबुक पोस्ट कर धमकी दी है।
कार्रवाई के बाद रितिक बॉक्सर ने जयपुर पुलिस को फेसबुक पोस्ट कर धमकी दी है।

रितिक बॉक्सर के नाम से जयपुर पुलिस को दी गई धमकी

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई के बाद रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इसमें लिखा- हम सभी चाहते तो क्लब में किसी को गोली मार सकते थे। चलो जंग की नई शुरुआत गोली मारने से ही करेंगे।

इस कमेंट के बाद जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस रितिक बॉक्सर के सोशल मीडिया पेज की जांच पड़ताल कर रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बदमाश ने पुलिस को गोली मारने की धमकी सोशल मीडिया पर दी हो। जयपुर कमिश्नर पुलिस को बड़ी गंभीरता से ले रही है। हालांकि अभी तक सोशल मीडिया के आईपी एड्रेस के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है।

फायरिंग करने वाले तीनों बदमाश सीसीटीवी में हुए थे कैद।
फायरिंग करने वाले तीनों बदमाश सीसीटीवी में हुए थे कैद।

देशी हथियार यूपी, एमपी, हरियाणा से और विदेशी पाक सीमा से मंगवा रही गैंग

  • पिछले दिनों लॉरेंस से की पूछताछ में सामने आया था कि उसकी गैंग के लिए अमेरिका में रहने वाला पंजाब निवासी रणजीत डूकला उर्फ डुप्ला विदेशी हथियार सप्लाई करवाता है। इसके अलावा बुलंदशहर निवासी इमरान, एमपी निवासी श्याम व गोगी गैंग के सदस्य लोकल हथियार सप्लाई करते हैं, जो ज्यादातर एमपी में बनने वाले हथियारों को यूज करते हैं।
  • रोहित गोदारा मूलत: चूरू के सरदारशहर का है। इसका परिवार पिछले कई साल से बीकानेर के लूणकरणसर में रहता है। रोहित लूणकरणसर थाना का हिस्ट्रीशीटर है। वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकाण्ड की प्लानिंग में भी शामिल था। इस वारदात के लिए उसने गाड़ी और शूटर उपलब्ध कराया था। पर हत्या से पहले वह विदेश भाग गया।
जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रितिक बॉक्सर ने ली थी।
जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रितिक बॉक्सर ने ली थी।

फ्लैशबैक

जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र के जी क्लब में 28 जनवरी की रात करीब 12 बजे तीन बदमाशों ने तोबड़तोड़ फायरिंग की थी। यह पूरी घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो गई थी। घटना के बाद फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग के मेंबर रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर ली थी।

फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट विदेश से

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया था कि जी क्लब पर फायरिंग करने के बाद सोशल मीडिया पर उसकी जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट विदेश से की गई। लॉरेंस का भाई अनमोल, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ विदेश में हैं। मालवीय नगर निवासी वांटेड रितिक बॉक्सर राजस्थान से बाहर है। कमिश्नरेट के साथ अन्य जिलों की पुलिस टीमें उसकी तलाश में राजस्थान से बाहर भेजी गई हैं।

ये भी पढ़ें

जयपुर के बदमाशों से फायरिंग करवाना चाहती थी लॉरेंस गैंग:ज्यादा दहशत फैले, इसलिए जी क्लब पर आधी रात को बरसाईं गोलियां

जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित जी क्लब पर फायरिंग करने वालों की तलाश में जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीमें पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सर्च कर रही हैं। घटना के 40 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने जयपुर के कुछ बदमाशों से इस फायरिंग के संबंध में जरूर पूछताछ की है। इसमें सामने आया कि फायरिंग करने वाले इन बदमाशों ने सुबह से ही जी क्लब की रेकी करनी शुरू कर दी थी। बदमाश जानते थे कि देर रात फायरिंग करना ठीक रहेगा। सुबह क्लब के आसपास भीड़ कम होती है। रात के समय क्लब में लोग अधिक होते हैं। इस समय फायरिंग की जाएगी तो दहशत ज्यादा होगी। (पूरी खबर पढ़ें)