सीनियर्स को शराब के लिए रुपए नहीं दिए, हमला:जयपुर के सुबोध कॉलेज कैंटीन में चाकूबाजी, कुर्सियों-डंडों से पीटा; बाहर से बुलाए बदमाश

जयपुर4 महीने पहले

जयपुर के सुबोध कॉलेज में सीनियर्स छात्रों ने जूनियर्स के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि जूनियर छात्रों ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कॉलेज कैंटीन में उन्हें पीटा गया। बाहर से बुलाए बदमाशों ने चाकू और कुर्सियों-डंडों से हमला किया। घटना शनिवार दोपहर की है। गांधी नगर थाना पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की है, लेकिन अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जूनियर्स के हाथ और सिर में जगह-जगह चोटें लगीं। कई के टांके लगाने पड़े।
जूनियर्स के हाथ और सिर में जगह-जगह चोटें लगीं। कई के टांके लगाने पड़े।

कॉलेज के ही एक छात्र ने घटना का वीडियो बना लिया। नाम न उजागर करने की शर्त पर उस छात्र ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने सभी को मारपीट की जानकारी बाहर देने से मना किया है। दो गुटों की लड़ाई में 6 के करीब छात्र घायल बताए जा रहे हैं।

सुबोध कॉलेज की कैंटीन में आपस भिड़ते छात्रों के दो गुट। इस सिलसिले में गांधी नगर थाना पुलिस ने नामजद एफआईआर भी दर्ज की है।
सुबोध कॉलेज की कैंटीन में आपस भिड़ते छात्रों के दो गुट। इस सिलसिले में गांधी नगर थाना पुलिस ने नामजद एफआईआर भी दर्ज की है।

थानाधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि अतुल चौधरी निवासी सवाई माधोपुर हाल टोंक रोड ने शिकायत दर्ज कराई है। अतुल ने बताया- वह कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर का छात्र है। शनिवार को कैंटीन में साथी दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहे थे।

इसी दौरान एमएससी प्रथम वर्ष के तनवेंद्र पाठक बादल चौधरी, आर्यन विजय, बीएससी द्वितीय के आजाद गुर्जर और हिमांशु राठी ने शराब पार्टी के लिए पैसों की डिमांड की। रुपए देने से इनकार करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। छात्रों के सिर, हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल छात्र किसी तरह से बचते हुए गांधी नगर थाने पर पहुंचे।

बाहर से आए बदमाशों ने कैंटीन की कुर्सियां उठाकर जूनियर्स को पीटना शुरू कर दिया।
बाहर से आए बदमाशों ने कैंटीन की कुर्सियां उठाकर जूनियर्स को पीटना शुरू कर दिया।

एक गुट ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास

इस दौरान जूनियर को पीटने वाला गुट शिकायत देने ज्योति नगर थाने पहुंच गया। वहीं, पिटने वाला गुट गांधी नगर थाने पहुंच गया। ज्योति नगर थाना पुलिस ने गांधी नगर पुलिस को फोन कर जानकारी दी। इस दौरान ज्योति नगर थाना पुलिस को पता चला कि उनके पास जो लड़के पहुंचे हैं, उन्होंने ही जूनियर की पिटाई की है। इसके बाद सभी छात्रों को गांधी नगर थाने लाया गया। चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया।

घायल छात्र अतुल ने बताया- घटना के बाद काफी डरा हुआ है। शनिवार को एकाएक सीनियर्स ने उस पर और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। इन छात्रों ने बाहर से भी गुंडे बुलाए। उन्होंने कॉलेज परिसर में चाकूबाजी की। इस दौरान तीन दोस्तों के हाथों पर भी कट लगा है। सिर में भी चोटें आई हैं। कुल 6 छात्र घायल हुए हैं।

सिर पर कट लगने से घायल छात्र। उसे टांके लगाने पड़े।
सिर पर कट लगने से घायल छात्र। उसे टांके लगाने पड़े।

कॉलेज प्रबंधन ने नहीं की कोई कार्रवाई

अतुल ने बताया- सिर फटने से डॉक्टरों ने टांके लगाकर उन्हें आराम करने के लिए कहा है। कॉलेज प्रशासन ने भी इस संबंध में अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।

बदमाश युवकों को पीटते हुए सड़क पर ले गए। यहां चाकू लगने से एक युवक घायल हो गया।
बदमाश युवकों को पीटते हुए सड़क पर ले गए। यहां चाकू लगने से एक युवक घायल हो गया।

पुलिस अब तक खाली हाथ

गांधीनगर सीआई सुरेंद्र यादव ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए 4 के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है। वहीं, कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। बदमाशों की गिरफ्तारी की कोशिश लगातार जारी है। इसे लेकर टीमों का गठन भी किया गया है। हालांकि अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। इन्वेस्टिगेशन जारी है।

ये भी पढ़ें

पुलिस की चालान मशीन ले भागा बाइक सवार, VIDEO:पीछे दौड़कर पकड़ने की कोशिश में औंधे मुंह सड़क पर गिरा ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल

बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे युवक को पकड़ने की कोशिश में पुलिसकर्मी की जान पर बन आई। पुलिसकर्मी चालान काटने के लिए बाइक सवार की तरफ लपका तो बाइक सवार ने चलते हुए चालान मशीन छीन ली। उसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछे दौड़ा तो बाइक भगाने के कारण वह सड़क पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि पीछे आ रही कार ने समय रहते ब्रेक लगा दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं...