पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पीएम केयर्स से मिले वेंटिलेटर को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। वेंटिलेटर की गुणवत्ता पर अब मेडिकल कालेज से संबद्ध अस्पताल दो हिस्से में बंट गए हैं। कोटा, अजमेर और जोधपुर जहां इन वेंटीलेटर को खराब बता रहे हैं और गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं एसएमएस तथा आरयूएचएस ने इन्हें सही बताया है। इनका कहना है वेंटिलेटर सही काम कर रहे हैं। अब सीएम को भेजी जाने वाली रिपोर्ट के बाद साफ होगा कि ये वेंटिलेटर रखे जाएं या नहीं। कई अस्पताल वेंटिलेटर रिप्लेस करने की तैयारी में जुट गए हैं।
आखिर अब यह विवाद क्यों उठा?
एक साल पहले इमरजेंसी में ये वेंटिलेटर केन्द्र ने भेजे थे। तब काफी मरीज गंभीर थे और राज्य सरकार के पास नहीं थे। उन दिनों में वेंटिलेटर की कमियों को दरकिनार किया गया और फिर धीरे-धीरे मरीज कम होते गए। अब जबकि फिर से मरीज बढ़ने लगे हैं तो वेंटिलेटर की जरूरत महसूस होने लगी है। इसीलिए अब वेंटिलेटर का इश्यू सामने आया है।
कोटा-अजमेर और जोधपुर की शिकायत
1. साफ्टवेयर अपग्रेडेशन की बड़ी परेशानी। ऑक्सीजन आउटलेट कनेक्टर ही मैच नहीं कर पा रहे थे।
2. ऑक्सीजन सेंसर प्रॉपर काम नहीं कर रहे। कभी भी किसी भी समय ऑक्सीजन बंद हाे सकती है और मरीज की जान जा सकती है।
अब नुकसान क्या? नए वेंटिलेटर की खरीद पर 44 करोड़ रुपए खर्च होंगे
वेंटिलेटर रिप्लेस किए जाते हैं तो सरकार पर करोड़ों रुपए का भार पड़ेगा। एक वेंटिलेटर कम से कम चार लाख का है, 1100 वेंटिलेटर भी रिप्लेस किए जाते हैं तो 44 करोड़ रुपए से अधिक का भार पड़ना तय है।
विपक्ष के तर्क और सही के दावे
वेंटिलेटर में कमियां हैं और उन्हें दूर करने के बाद ही काम में लेंगे। मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल को भी इस बारे में लिखा गया है।
-डॉ.एमके आसेरी, अधीक्षक, एमडीएम जोधपुर
कॉल ड्राप व अन्य परेशानियां थीं और कंपनी को बताया गया था। इंजीनियर्स ने 69 वेंटिलेटर अपग्रेड किए हैं। अभी और होने हैं, उसके बाद काम में लेंगे।
-डॉ. विजय सरदाना, प्रिंसीपल मेडिकल कॉलेज, कोटा
स्पताल में सभी वेंटिलेटर लगा दिए गए हैं और सही काम कर रहे हैं। दो-तीन वेंटिलेटर में परेशानी थी। वह भी सही करा दी गई। इसलिए कोई दिक्कत नहीं है।
-डॉ. अजीत सिंह, इंचार्ज, कोविड अस्पताल, आरयूएचएस
वेंटिलेटर काम कर रहे हैं। हल्की खामी थी, इसके लिए कंपनी को बता दिया गया था। अभी वेंटिलेटर सही काम कर रहे हैं।
-डॉ. एसएम शर्मा, अतिरिक्त प्रिंसिपल एसएमएस
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.