जेठ ने ही दी अंजलि के मर्डर की सुपारी:2 लाख देकर मरवाई गोली; लतीफ की पहली बीवी के तलाक पर दिए थे 25 लाख

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर के मुरलीपुरा में बुधवार सुबह युवती को पीठ पर गोली मार दी थी। उसके पति लतीफ ने अपने बड़े भाई पर हमला कराने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच में भी सामने आया कि महिला के जेठ ने ही मर्डर की सुपारी दी थी। इस सिलसिले में पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी जेठ सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी सामने आया कि लतीफ का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। अंजलि से उसकी दूसरी शादी है। दरअसल, मुरलीपुरा इलाके में भट्टा बस्ती निवासी अब्दुल अजीज ने अपने छोटे भाई लतीफ की पत्नी अंजलि(26) को गोली मरवाई। सुपारी लेकर बाइक सवार दो युवकों ने युवती को पीछे से गोली मारी थी।

अंजलि के पति लतीफ ने कहा कि वारदात में उसके बड़े भाई शामिल हैं। लतीफ और अंजलि ने एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। परिवार इससे नाखुश था। उसके बड़े भाई दोनों को लगातार परेशान कर रहे थे। इसको लेकर दोनों ने सदर थाने में शिकायत भी कराई थी।

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि मुरलीपुरा स्कीम निवासी अंजलि हर्बल प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में जॉब करती है। बुधवार सुबह पांच पुलिया के पास ऑटो से उतरकर वह ऑफिस पहुंची। जैसे ही वह गेट के अंदर जाने लगी तो स्कूटी सवार बदमाश ने पीठ पर गोली मार दी।

पुलिस ने बुधवार देर रात अब्दुल समेत सुपारी लेने वाले राजू और शूटर कलीम को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।
पुलिस ने बुधवार देर रात अब्दुल समेत सुपारी लेने वाले राजू और शूटर कलीम को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अंजलि के जेठ और लतीफ के बड़े भाई अब्दुल अजीज ने लव मैरिज का विरोध किया था। इसको लेकर दोनों भाइयों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। इस पर अंजलि व लतीफ ने हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस ने तब अजीज को पाबंद किया था। अंजलि व लतीफ मुरलीपुरा स्कीम में किराए के कमरे में रह रहे हैं।

इधर, बुधवार को हॉस्पिटल में अंजलि ने पुलिस को बयान दिया था कि अजीज व उसके दोस्त रियाज ने गोली मारी है। अंजलि ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार एक युवक की आवाज रियाज जैसी लग रही थी और ये सुबह से पीछा कर रहे थे। हालांकि, जांच में रियाज की अभी तक कोई भूमिका सामने नहीं आई।

अंजलि का जेठ अब्दुल अजीज। आरोप है कि इसने ही सुपारी देकर युवती पर हमला कराया।
अंजलि का जेठ अब्दुल अजीज। आरोप है कि इसने ही सुपारी देकर युवती पर हमला कराया।

अब्दुल अजीज ने 2 लाख देकर बुलाए शूटर
लतीफ पहले से शादीशुदा था। अंजली से अफेयर के बाद उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। तब अब्दुल अजीज ने ही लतीफ की पहली पत्नी को हर्जाने के रूप में 25 लाख रुपए दिए थे। इन पैसों को लेकर दोनों भाइयों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे।

इस बीच, 2021 में सदर थाने में अंजलि ने अपने जेठ पर रेप का और भाई लतीफ ने अब्दुल अजीज पर किडनैपिंग का मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद से वह दोनों से और रंजिश रखने लगा और अंजलि को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया।

इसके लिए उसने चूड़ियों का काम करने वाले मोहम्मद राजा उर्फ राजू को अंजलि की हत्या के लिए दो लाख रुपए दिए थे। ये भी सामने आया कि शूटर अंजलि को सामने से गोली मारना चाह रहे थे, लेकिन ऑफिस में एंट्री करने के दौरान शूटर राजू ने पीठ में गोली मार दी।

पुलिस ने देर रात अब्दुल अजीज, राजू और कलीम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी आबिद अब भी फरार चल रहा है।

शूटरों ने इसी देसी पिस्टल से की थी अंजली पर फायरिंग। अभी वह एसएमएस में भर्ती है।
शूटरों ने इसी देसी पिस्टल से की थी अंजली पर फायरिंग। अभी वह एसएमएस में भर्ती है।

पुलिस ने हथियार वारदात में शामिल स्कूटी की बरामद
एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत ने बताया कि चूडियों का काम करने वाले राजू ने बिहार निवासी कलीम और आबिद से पैसे का लालच देकर गोली चलवाई थी। एसीपी प्रमोद स्वामी और इंस्पेक्टर हवा सिंह यादव की टीम ने देर रात आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार और स्कूटी बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि स्कूटी आबिद चला रहा था।

लतीफ ने कहा- परिवार चाहता था, मैं अंजलि को छोड़ दूं
लतीफ ने कहा कि शादी के बाद से ही परिवार के लोग मुझ पर घर वापस आने का दबाव बना रहे थे। वे अंजलि को छोड़ने के लिए कहते थे। एक बार तो अजीज मुझे जबरन उठा ले गया था। इस संबंध में सदर थाने में भी एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस से कोई सुरक्षा भी नहीं मिली।

मां बोली- पति के साथ खुश थी बेटी
इस बीच अंजलि की मां भी बेटी को देखने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने कहा, मेरी बेटी अपने पति के साथ खुश थी।

इधर, एफएसएल की टीम को देसी कट्टे का एक खोल मिला है। पुलिस ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली लगने के बाद युवती चिल्लाते हुए सड़क पर गिर गई थी।

लड़की की हालत ठीक
एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया की नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लड़की के जेठ अब्दुल अजीज और उसके दोस्त रियाज खान पूछताछ की जा रही है। लतीफ ने अंजलि से पहले भी किसी और लड़की से शादी कर रखी थी। उसे 25 लाख रुपए देकर तलाक दिया था। दोनों ने मर्जी से शादी की है। लड़की एडमिट है और उसकी हालत ठीक है।

ये भी पढ़ें...

दूसरे धर्म में शादी करने पर युवती को गोली मारी:पति लतीफ बोला- भाई ने किया हमला, जयपुर की वारदात

जयपुर में बुधवार सुबह 26 साल की युवती को बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से गोली मार दी। उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। पति का आरोप है कि वारदात में उसके बड़े भाई शामिल हैं। उसका यह भी कहना है कि हमने करीब एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। परिवार इससे नाखुश था। मेरे बड़े भाई हमें लगातार परेशान कर रहे थे, जिसकी मैंने सदर थाने में शिकायत भी की थी।

युवती का नाम अंजलि है, पति का नाम अब्दुल लतीफ है। लतीफ का आरोप है कि उसके बड़े भाई अब्दुल अजीज का दोस्त रियाज हमला करने आया था और उसी ने गोली मारी है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

खबरें और भी हैं...