जयपुर स्थित आरएएस क्लब में 19 दिसंबर, सोमवार शाम 3 से 5 बजे साहित्यिक समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत की किताब ‘कुछ दिल ने कहा...अहसासों की कायनात’ का विमोचन होगा। कार्यक्रम के तहत अहसासों की अभिव्यक्ति नामक सेशन बेहद खास रहने वाला है। इसमें प्रियंका जोधावत, अभिनेता पीयूष मिश्रा व गीतकार राजशेखर साहित्य, संगीत और सिनेमा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि गीतकार राजशेखर ने फिल्म तनु वेड्स मनु के दोनों सीजन में, करीब-करीब सिंगल, वीरे दी वेडिंग, उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक आदि फिल्मों में गीत लिखे हैं। वहीं अपने संजीदा अभिनय के लिए प्रसिद्ध पीयूष मिश्रा ने मकबूल, गुलाल, रॉकस्टार व गैंग्स ऑफ वासेपुर में अहम किरदार निभाया है।
बता दें कि मूलतः नागौर के भड़सियां गांव निवासी प्रियंका जोधावत 2001 बैच की आरएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अजमेर, चितौड़गढ़ और उदयपुर में विभिन्न अहम पदों पर सेवाएं दी है। प्रियंका का साहित्य के प्रति विशेष लगाव है। प्रशासनिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए उन्होंने अपनी लेखनी को जिंदा रखा। साहित्य, संगीत व सिनेमा से जुड़े अपने अहसासों को पीरोकर उन्होंने ‘कुछ दिल ने कहा...अहसासों की कायनात’ किताब लिखी है। वे वर्तमान में जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.