राजस्थान में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए सरकार ने प्रदेशभर में पाबंदियां लागू कर दी है। वहीं कोरोना हॉटस्पॉट बंद चुके जयपुर में भी सरकार की सख्ती का व्यापक असर नजर आया। इस दौरान शहर के प्रमुख बाजार जहां 8 बजे से पहले ही बंद हो गए। वहीं 11 बजे तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को चालू रखा गया। जिसकी वजह से रात 11 बजे तक शहर की सड़कों पर हलचल नजर आई। लेकिन 11 बजे बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। सरकार की सख्ती के बाद जयपुर में जहां चारदीवारी के प्रमुख बाजार 7:30 बजे से ही बंद होना शुरू हो गए। वहीं बाहरी क्षेत्र में भी व्यापारियों ने सरकार के फैसले का पालन किया। वैशाली नगर, मालवीय नगर, मानसरोवर के साथ विद्याधर नगर में भी 8 बजने तक सभी बाजारों को बंद कर दिया गया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं किए गए जहां पुलिस प्रशासन ने पहुंच कानूनी कार्रवाई की और सख्ती के साथ जुर्माना भी वसूला। इस पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 से अधिक दुकानदारों और लोगों के चालान काट कार्रवाई की। चेतावनी भी दी कि आगे लापरवाही बरतने पर गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ दुकानदारों ने जहां आनन-फानन में अपनी दुकानें निर्धारित वक्त से पहले ही बंद कर दी। जबकि कुछ पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए कोरोना गाइडलाइन फॉलो करते नजर आए। हालांकि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया। उनका कहना था कि पहले ही बाजार मंदा चल रहा है। ऐसे में बेवजह पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। जिसकी वजह से अब ग्राहक भी दुकानों पर आने से कतरा रहे हैं।
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 6366 नए केस मिले हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले प्रदेश में 4 जुलाई को एक साथ 4 मरीजों की मौत हुई थी। जयपुर सहित 14 जिलों में कोरोना के 100 या उससे ज्यादा केस मिले हैं। करीब 14 दिन के बाद आज ऐसा हुआ है, जब जयपुर में केस बढ़ने के बजाए कम आए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर जयपुर में 2166 नए केस मिले हैं, जो सोमवार की तुलना में 583 कम हैं।
राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले इलाकों में कभी भी लॉकडाउन जैसी सख्ती लगाई जा सकती हैं। गृह विभाग की गाइडलाइन में इसका प्रावधान किया गया है। प्रदेश के जयपुर सहित 10 जिलों में हालात अच्छे नहीं हैं। इन जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अलवर, चित्तौड़गढ़, दौसा, कोटा, उदयपुर और पाली शामिल हैं।
जयपुर में पिछले साल 28 दिसंबर से लगातार केस बढ़ रहे हैं। 27 दिसंबर को जयपुर में 43 केस आए थे। यह बढ़ते-बढ़ते 2749 तक पहुंच गए थे। जयपुर में पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट देखें तो 13 हजार 262 केस मिल चुके हैं। 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर में संक्रमण की दर भी अब 15 फीसदी के पार जा चुकी है। इसी वजह से यह जिला रेड जोन में है।
पूरे प्रदेश में शनिवार रात 11 बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा, सरकार ने इसका नाम जन अनुशासन कर्फ्यू दिया है। संडे लॉकडाउन में सभी बाजार, ऑफिस, कमिर्शयल कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे।
जिन फैक्ट्रियों में लगातार प्रोडक्शन होता हो, नाइट शिफ्ट वाली फैक्ट्रियों को चालू रखने की छूट होगी। इनके कर्मचारियों को भी छूट होगी। आईटी, टेलीकॉम सेवाएं, मेडिकल दुकानें। शादी समारोह, इमरजेंसी सेवाओं वाले ऑफिस, माल लाने ले जाने वाले सभी वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को छूट रहेगी।
धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए सुबह 5 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। फूल माला, प्रसाद, चादर लेकर जाने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही सरकार ने नई गाइडलाइन में लोगों से मकर सक्रांति और लोहड़ी का पर्व घर पर ही मनाने की अपील की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.