राजस्थान सरकार के खिलाफ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 4 दिनों से जयपुर के आगरा रोड पर धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार को सांसद मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने पेपर लीक प्रकरण में अधिकारियों और नेताओं को क्लीन चिट देकर पुलिस पर दबाव बनाया है। यही कारण है कि इस मामले में पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।
सांसद मीणा ने कहा कि राजस्थान में 4 साल में 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। जिससे प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। वहीं बाहरी राज्यों के बेरोजगार राजस्थान में सरकारी नौकरी लग रहे हैं जिसे राजस्थान के युवाओं का हक छीन रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं की परेशानी को भूल सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं। ऐसे में जब तक प्रदेश के युवाओं की मांगे पूरी नहीं हो जाती है। मैं यही धरने पर बैठा रहूंगा।
बता दें कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ जयपुर पहुंचे थे। जहां पुलिस ने उन्हें घाट की गुनी टनल से पहले ही रोक लिया था। इसके बाद मीणा अपने समर्थकों के साथ आगरा रोड पर ही धरने पर बैठ गए थे। जहां राजस्थान बीजेपी के आला नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी किरोड़ी लाल के समर्थन में धरना देने पहुंचे थे। वहीं लगातार बढ़ते विरोध के बाद गृहराज्य मंत्री राजेंद्र यादव के साथ सरकार के आला अधिकारियों ने मीणा को मनाने के लिए 4 बार बातचीत भी की। लेकिन पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। जिसकी वजह से सांसद मीणा अब भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना स्थल पर डटे हुए हैं।
किरोड़ी लाल मीणा की प्रमुख मांग
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.