सास-बहू को बंधक बना जयपुर में नाकाबपोश बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। कूरियर एजेंट बनकर पहले घर में घुसे फिर हथियार के बल पर किराना व्यापारी की मां और पत्नी को बंधक बनाया। तिजोरी की चाबी देने से इनकार करने पर लुटेरों ने आठ महीने के बच्चे पर बंदूक तान दी।
लूट के विरोध में व्यापारियों ने नहीं खोली दुकान
देर रात वारदात की जानकारी होने पर फागी पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। लूट के विरोध में सोमवार को व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोलीं। बाजार बंद रहे। आक्रोशित कारोबारियों ने फागी थाने में धरना-प्रदर्शन किया। दूदू एसीपी अशोक कुमार चौहान के समझाने पर व्यापारियों ने दोपहर बाद धरना समाप्त किया। पुलिस ने लुटेरों की एक बाइक जब्त की है। करीब 15 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। गहनता से पूछताछ की जा रही है। वारदात में किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ होने का भी शक है। ऐसे में पुलिस का दावा है कि अगले 24 घंटे में लुटेरे गिरफ्तार हो जाएंगे।
कूरियर कंपनी का कर्मचारी बता घर में घुसे
फागी पुलिस के मुताबिक, लूट की वारदात फागी निवासी सुरेंद्र कुमार पंसारी के घर में हुई। उनका कस्बे के ही बाजार में किराने का व्यवसाय है। 12 दिसंबर की रात रेंद्र और उनका बेटा अपनी दुकान पर थे। करीब 9:30 बजे एक लुटेरा सुरेंद्र पंसारी के घर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया। तब सुरेंद्र पंसारी की पत्नी आरती ने दरवाजा खोला।
लुटेरे ने खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए एक लिफाफा देने के बहाने आरती को बातों में उलझा लिया। तभी दीवार की आड़ में छिपे दो और नकाबपोश लुटेरे वहां आ गए। वे तीनों आरती जैन को धकेलते हुए घर के अंदर घुस गए। दरवाजा बंद कर लिया। लुटेरों ने आरती, बहू दीपा पर रिवॉल्वर तान दी। फिर जेवर और रुपयों के बारे में पूछने लगे। उन्होंने तिजोरी व अलमारी की चाबी मांगी।
चाबी देने से इनकार पर बच्चे को बनाया मोहरा
सास-बहू ने लुटेरों को चाबी देने से इनकार कर दिया। लुटेरे ने दीपा की गोद में मौजूद 8 महीने के बेटे की कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। दीपा की सास ने तुरंत चाबी बदमाशों को सौंप दी। घर में करीब 25 तोला के सोने के आभूषण, चांदी और गहने लूटकर बैग में भर कर लुटेरे भाग निकले। घटना के बाद आरती ने बाजार में मौजूद पति को फोन कर सूचना दी। फागी पुलिस मौके पर पहुंची।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.