'मिस राजस्थान 2022' का क्राउन तरूशी राय ने जीत लिया है। शनिवार रात रंग-बिरंगी रोशनी में कैटवॉक करती गर्ल्स ने अपनी अदाओं से जजेज को इम्प्रेस किया। रैंप पर 28 फाइनलिस्ट के बीच दोस्ती, बॉन्डिंग के साथ हेल्दी और टफ कॉम्पिटिशन देखने को मिला। फर्स्ट रनरअप प्रियन सेन, सेकेंड रनरअप परिधि शर्मा, थर्ड रनरअप रिया जाखड़ और फोर्थ रनरअप संजना शर्मा चुनी गईं। इवेंट जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में शनिवार रात करीब 8 बजे शुरू हुआ। देर रात 11 बजे 'मिस राजस्थान' की घोषणा हुई।
जयपुर के वैशाली नगर की रहने वाली तरूशी राय 20 साल की हैं। इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही तरूशी के पिता पीएचईडी में वाटर रिसोर्स इंजीनियर हैं। फिलहाल वह जयपुर में ही पोस्टेट हैं। उनकी मां मेकअप आर्टिस्ट है। एक छोटा है, जो 9वीं का स्टूडेंट है।
सेमी ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च
कार्यक्रम के आयोजक योगेश मिश्रा और निमिशा मिश्रा ने बताया कि रैम्प पर पहले राउंड में एलेन कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के आउटफिट्स पहनकर ओपनिंग एक्ट किया गया। उनमें से चुनी गईं 12 मॉडल्स ने अगले राउंड में पनघट के कोलकाता बेस्ड फेमस डिजाइनर निर्मल सराफ का सेमी ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च किया। उनमें से चुनीं टॉप-5 मॉडल्स ने निर्मल के गाउन का खूबसूरती के साथ प्रदर्शन किया।
योगेश मिश्रा और निमिशा मिश्रा ने बताया- इस ब्यूटी पेजेंट के लिए पूरे राजस्थान से 5000 गर्ल्स पार्टिसिपेट करने पहुंची थीं। इनमें से टॉप 28 गर्ल्स को ही अपने सपनों को एक कदम और करीब से जीने का मौका मिला। इनमें से टॉप 5 मॉडल्स चुनी गईं। इन्होंने कोलकाता बेस्ड फेमस डिजाइनर निर्मल सराफ़ के गाउन बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रेजेंट किया।
मिस राजस्थान 20222 की ग्रांड जूरी में निखिल आनंद, जी.के अग्रवाल, सरना खाट, सिमरन शर्मा, मिताली कौर, अरशद हुसैन और निर्मल सराफ शामिल थे। इन्होंने टॉप 5 से सवाल-जवाब रॉउंड किया। मिस राजस्थान 2022 की विनर कैटेगरी के अलावा 18 टाइटल्स दिए गए।
मुख्य अतिथि कांग्रेस लीडर सुरेश मिश्रा, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, स्टेट मिनिस्टर महेश शर्मा थे। ग्रांड जूरी में निखिल आनंद, जी.के. अग्रवाल, सरना खाट, सिमरन शर्मा, मिताली कौर, अरशद हुसैन व निर्मल सराफ थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.