राजस्थान में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में गूगल एपस्केल रोडशो 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन हुआ। यहां गूगल के एक्सपर्ट्स कार्यक्रम में शामिल हुए और विद्यार्थियों को नए ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी के बारे में बताया। भारत में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (मिटी) के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। इस रोडशो का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में किया जा रहा हैं और राजस्थान में इस रोडशो के लिए जेईसीआरसी को चुना गया।
कार्यक्रम में जेईसीआरसी इनक्यूबेशन सेंटर के 130 से अधिक स्टार्टअप ने हिस्सा लिया, साथ ही प्रदेश भर से 50 से अधिक स्टार्टअप ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य लाल गूगल डेवलपर फॉर एंड्राइड ने एंड्रॉयड बिल्डिंग फॉर एवरीवन पर बात की। साथ ही आशुतोष शर्मा प्ले पार्टनरशिप गूगल ने बेस्ट प्रैक्टिस ऑन गूगल प्ले एंड एपस्केल अकादमी पर चर्चा की। इनके साथ वर्चुअल मोड परनिकिता लालवानी, फाउंडर क्रूज ऐप मौजूद रही। उन्होंने रिटेन यूजर्स पर अपने विचार रखें।
मिटी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर चितरंजन सेठी ने बताया कि अब तक मिटी ने पूरे देशभर से 51 इन्क्यूबेशन सेंटर से 850 स्टार्टअप्स को 500 करोड़ का फंड देकर सपोर्ट किया हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि जेईसीआरसी इनक्यूबेशन सेंटर के 3 स्टार्टअप्स को भी मिटी की ओर से ग्रांट प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया की इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब इनोवेशन-कनेक्ट- कोलैबोरेट के आइडिया पर कार्य करता है। यह कार्यक्रम 100 स्टार्टअप्स के एक समूह का चयन करेगा और उन्हें अपने एप्स के माध्यम से स्केल हासिल करने में मदद करेगा। जितने भी एप्स बेस्ड स्टार्टअप्स है उन्हे मार्गदर्शन मिलेगा साथ ही स्टार्टअप को बढ़ाने के विषय में जरूरी बिंदुओं पर चर्चा होगी।
जेईसीआरसी इनक्यूबेशन सेंटर के सीईओ धीमांत अग्रवाल ने मिटी और गूगल का शुक्रिया किया और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम उभरते हुए उधमियों को नए स्किल्स डेवलप करने में मदद करता है और नए रोज़गार के अवसर प्रदान करता हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.