पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। हालांकि रिजल्ट जारी होने के कुछ ही समय बाद लोड बढ़ने के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई। परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को दो चरण में हुई थी। इस परीक्षा में 10 लाख 41 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का रिजल्ट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर देखा जा सकता है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में 5378 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए 232 बढ़ा दिए। ऐसे में अब प्रदेशभर में 5610 पदों पर पटवारियों की भर्ती की जाएगी।
पेपर में 150 सवाल पूछे गए थे
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा में तीन घंटे की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों से 150 प्रश्न पूछे गए थे। इनमें जनरल साइंस के साथ इतिहास, राजनीति विज्ञान, भारतीय भूगोल, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, जनरल हिंदी व अंग्रेजी, राजस्थानी संस्कृति, मेंटल एबिलिटी, बेसिक गणित व रीजनिंग, बेसिक कंप्यूटर के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे।
कैसे होगा चयन और कितनी हाेगी सैलरी
पटवारी की सीधी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में उम्मीदवार का चयन जिले की बजाय स्टेट लेवल की मेरिट से होगा। चयनित उम्मीदवार को 5 मैट्रिक्स लेवल अनुसार सैलरी दी जाएगी। प्रोबेशन के समय लगभग 20 हजार 800 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
ऐसे चैक कर सकेंगे रिजल्ट
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.