शुभ विवाह
कियारा आडवाणी संग सिद्धार्थ मल्होत्रा
दिनांक- 7 फरवरी 2023
विवाह स्थल- होटल सूर्यगढ़, जैसलमेर
बॉलीवुड स्टार कियारा-सिद्धार्थ को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने को हर कोई बेताब है। शादी के लहंगे में कियारा और शेरवानी में सिद्धार्थ की एक झलक फैंस देखना चाहते हैं। मगर फैंस को थोड़ा और वेट करना होगा। इस रॉयल वेडिंग की फोटो और वीडियो सामने आना इतना आसान नहीं होगा। दोनों ने अपनी शादी को बिल्कुल प्राइवेट रखा है। सूर्यगढ़ में भी हाई सिक्योरिटी चारों ओर लगी हुई है।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी में हाई लेवल सिक्योरिटी में 3 सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं। करीब 65 एकड़ के एरिया में बने सूर्यगढ़ पैलेस के चारों तरफ गार्ड हथियारों के साथ तैनात है। पैलेस के अंदर मोबाइल यूज करना भी अलाउ नहीं होगा।
होटल के अंदर एंट्री करना किसी चक्रव्यूह को तोड़ने से कम नहीं है। दोनों की शादी का फोटो लीक न हो, इस पर टीम का पूरा फोकस है। कियारा-सिद्धार्थ की शादी में क्या होगी सिक्योरिटी। पढ़िए…
तीन एजेंसियों को सुरक्षा का जिम्मा
शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड की सिक्योरिटी का पहरा
कियारा-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन उगल समेत तीन अलग-अलग एजेंसियों को सौंपा है। यासीन उगल की सिक्योरिटी एजेंसी के करीब 100 से ज्यादा गार्ड होटल में लगाए गए हैं। शादी में आने वाले करीब 150 गेस्ट की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी इन गार्ड पर रहेगी। हर गेस्ट के कमरे के बाहर और होटल के चप्पे-चप्पे पर गार्ड को लगाया गया है।
ऑटोमेटिक हथियार के साथ तैनात रहेंगे गार्ड
एजेंसियों के गार्ड ने कियारा-सिद्धार्थ के आने से पहले सूर्यगढ़ का जायजा लिया था। अब शादी में 150 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। मुंबई से 15 से 20 सिक्योरिटी गार्ड की एक अलग टीम शनिवार को जैसलमेर पहुंची थी। उनके पास ऑटोमेटिक हथियार थे। 25 से 30 सिक्योरिटी गार्ड ईशा अंबानी के भी लगे हैं। होटल के आस-पास भीड़ न हो, इसलिए पुलिस जाप्ता भी तैनात रहेगा।
तीन चेक पाॅइंट बनाए
सूर्यगढ़ होटल के मेन गेट से एंट्री करते ही तीन चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। पहले पॉइंट पर कार और उसमें आने वाले गेस्ट की चेकिंग की जाएगी। मेन गेट से करीब 300 मीटर की दूरी पर फिर एक चेक पॉइंट बनाया गया है। पहले गेट से ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही दूसरे गेट से आगे जाने दिया जाएगा। रिसेप्शन पर फिर से चैकिंग होगी।
होटल के बाहर भी कार नहीं रोक सकते
होटल आबादी क्षेत्र से दूर है। कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए पूरा होटल बुक किया गया है। ऐसे में बाहर से कोई भी गेस्ट या आम लोग होटल में एंट्री नहीं कर सकते हैं। होटल के बाहर मेन गेट के पास रोड पर भी गाड़ी को रोकने पर पाबंदी है। होटल के आस-पास कई किलोमीटर तक कोई भी मकान नहीं है। ऐसे में होटल की बाउंड्री के आस-पास रुकने पर भी पाबंदी लगा रखी है।
सिक्योरिटी एजेंसी ने होटल स्टाफ से लिए मोबाइल
सूर्यगढ़ होटल में सोशल मीडिया लॉकडाउन लग गया है। शादी की कोई भी खबर और फोटो लीक न हो इसका पूरा ध्यान सिक्योरिटी रख रही है। होटल स्टाफ भी 3 से 8 फरवरी तक मोबाइल का यूज नहीं कर सकता। उनके मोबाइल रिसेप्शन पर ही जमा करा दिए गए हैं। मोबाइल को एक पैकेट में लॉक करके रखा गया है। स्टाफ के लिए एजेंसी ने की-पेड मोबाइल दिए हैं, जिसमें उनकी ही सिम लगी हुई है। स्टाफ मेंबर को फोन यूज करना है तो एजेंसी के की-पेड फोन से ही बात कर सकते हैं। वो भी एजेंसी की परमिशन से। स्टाफ की ड्यूटी पूरी होने के बाद उन्हें मोबाइल वापस दिया जाता है।
होटल में हर जगह सीसीटीवी कैमरे
होटल को किले की तरह जमीन से ऊंचाई पर बनाया गया है। 65 एकड़ में फैला होटल सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए जाना जाता है। इसके मेन गेट में प्रवेश करते ही खुला एरिया आएगा। करीब 250 मीटर की दूरी तय करने के बाद रिसेप्शन आता है। इस बीच में होटल के गार्ड तैनात रहते हैं। ऐसे में कोई भी बिना अनुमति के होटल में प्रवेश नहीं कर सकता है। अगर कोई मेन गेट पर गार्ड की नजर से छुपकर अंदर आ भी जाए तो 250 मीटर की दूरी तय करने से पहले ही सीसीटीवी कैमरे और गार्ड की नजर में आ जाएगा।
हर 10 फीट की दूरी पर 2 गार्ड और सीसीटीवी कैमरे
होटल में रिसेप्शन पर एंट्री लेने के बाद हर 10 फीट की दूरी पर 2 गार्ड तैनात किए गए हैं। इसके अलावा होटल में सीसीटीवी कैमरे इस तरीके से लगाए गए हैं कि कोई भी जगह कैमरों की नजर से नहीं बचती है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। 24 घंटे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखकर होटल में हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाती है।
दूरबीन और कैमरे के जूम से भी नहीं दिखाई देगा
होटल किले की तरह ऊंचाई पर बनाया गया है। होटल की दीवार करीब 40 से 50 फीट ऊंची बनी हुई है। आसपास कोई बिल्डिंग नहीं है। ऐसे में कोई होटल के बाहर दूरबीन और डिजिटल कैमरे को जूम करके भी होटल में चल रही एक्टिविटी को नहीं देख सकते।
यही कारण है कि सरकार की बाड़ेबंदी हो या बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी, इसी होटल में बुकिंग करवाई जाती है। होटल में 84 रूम होने के कारण आयोजक प्राइवेसी के लिए पूरा होटल बुक करवा लेते हैं।
ड्राइवरों के आईडी कार्ड, शादी के लोगो से कार की पहचान
शादी में करीब 150 मेहमानों को बुलाया गया है। गेस्ट को एयरपोर्ट से होटल लाने के लिए लग्जरी कारें लगाई गई है। ड्राइवर होटल के अंदर तक जाएंगे। इस कारण सिक्योरिटी ने ड्राइवरों को भी एंट्री कोड दिया है। हाथ की कलाई में पहचान के लिए एक रिबन और आईडी कार्ड दिए गए हैं। ड्राइवर के हाथ में लगे रिबन और आईडी कार्ड दिखाने पर ही होटल में एंट्री होती है।
हर गाड़ी पर एक नंबर का स्टीकर
शादी के लिए 70 लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। हर गाड़ी पर नंबर स्टीकर लगाया गया है। इन गाड़ियों से मेहमानों को एयरपोर्ट से होटल सूर्यगढ़ ले जाया जाएगा। करीब 150 गेस्ट शादी में शामिल होंगे। गेस्ट को लाने वाली कारों की पहचान के लिए कार पर शादी का लोगो(घोड़ा) विंडस्क्रीन पर लगाया गया है। ताकि कार पर शादी का लोगो देखकर दूर से ही कार की पहचान कर सकें। कार ड्राइवरों की भी होटल की पार्किंग से आगे एंट्री नहीं है।
हर गेस्ट के लिए एक अटेंडेंट और आईडी
आने वाले गेस्ट पूरी शादी को एन्जॉय करें। इसके लिए गेस्ट के कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है। हर गेस्ट को एक कार्ड दिया गया। इन गेस्ट के रूम के बाहर भी हर समय एक अटेंडेंट रखा गया है। गेस्ट अपने कार्ड को स्कैन कर सभी फैसिलिटी ले सकते हैं। कार्ड के ऊपर गेस्ट का नाम भी लिखा गया है। गेस्ट के लिए अटेंडेंट कौन रहेगा, उनके बाहर जाने के लिए कार कौन सी रहेगी, इसकी भी विशेष व्यवस्था की गई है।
राजस्थान बॉलीवुड के फेवरेट डेस्टिनेशन वेडिंग में से एक
राजस्थान बॉलीवुड स्टार के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन वेडिंग बनता जा रहा है। प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, कटरीना कैफ-विक्की कौशल के बाद अब कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शादी करने जैसलमेर आए हैं। स्टार की शादी को प्राइवेट रखने के लिए पूरी टीम काम करती है। शादी का फोटो लीक न हो इस पर पूरा फोकस होता है।
प्रियंका-निक जोनस की शादी में इजराइल से 12 शूटर्स आए थे
प्रियंका-निक जोनस की शादी 2 दिसंबर 2018 को जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हुई थी। इस हाई प्रोफाइल शादी के फोटोग्राफ के राइट्स एक मैगजीन को बेचे गए थे। इसके लिए शादी का एक भी फोटो लीक न हो इसके लिए उम्मेद पैलेस की मैगजीन ने किलाबंदी की थी। शादी के किसी भी इवेंट की फोटो कोई ड्रोन से न ले, इसके लिए इजराइल से 12 शूटर्स बुलाए गए थे। ये ड्रोन दिखते ही उसे शूट कर गिरा देते थे।
अमेरिका के भी थे 100 गार्ड
उम्मेद भवन के अंदर भी सिक्योरिटी के भारी इंतजाम थे। निक की तरफ से अमेरिका की एक सिक्योरिटी कंपनी से 100 गार्ड बुलाए गए थे। इनके अलावा हरियाणा की एक कंपनी को भी सुरक्षा का जिम्मा दिया गया थे। कुछ फोटोग्राफर्स सर्किट हाउस के पास बनी ऊंची इमारतों से फोटो लेने के लिए पहुंचे, लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऊपर जाने से रोक दिया था। रातानाडा गणेश मंदिर की पहाड़ी के पास बनी पानी की टंकी पर भी गाड्र्स तैनात किए गए थे।
मेहमानों के लिए गाइड बुक
प्रियंका-निक ने देसी-विदेशी मेहमानों तक के लिए पूरी गाइड बुक जारी की थी। इसमें इंडियन वेडिंग और वेस्टर्न वेडिंग दोनों की जानकारी के साथ ही फोटो नहीं लेने भी अपील थी। ऐसा ही कियारा और सिद्धार्थ की शादी में भी किया गया है।
कटरीना कैफ-विक्की की शादी में भी फीमेल बॉडीगार्ड
सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में 9 दिसंबर 2021 को बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी भी हाई सिक्योरिटी के बीच हुई थी। इस शादी के राइट्स भी एक मैगजीन को दिए गए थे। इसके लिए 150 सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए थे। शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा जयपुर की एक एजेंसी को दिया था। शादी में फीमेल बॉडीगार्ड, मेल बॉडीगार्ड सहित करीब 150 गार्ड लगाए गए थे।
सेलिब्रिटीज का अपनी शादी की प्राइवेसी पर होता फोकस
सेलिब्रिटीज अपनी शादी की प्राइवेसी पर काफी पैसा खर्च करते हैं। शादी की कोई फोटो या खबर लीक न हो, इस पर पूरा फोकस होता है। इसका मेन कारण है, सेलिब्रिटीज अपनी शादी के फोटो और वीडियो OTT प्लेटफॉर्म और मैगजीन को बेच देते हैं। कंपनी के साथ एक एग्रीमेंट होता है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा चली थी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर शादी का लाइव कवरेज होगा। अमेजन प्राइम ने अपने इंस्टाग्राम पर कियारा-सिद्धार्थ की फोटो और सूर्यगढ़ की इमेज के साथ एक रिकॉर्डिंग कैमरा पोस्ट किया था। इस पोस्ट में अमेजन प्राइम ने कैप्शन लिखा था- forts are breathtakingly beautiful tho… just saying
ये भी पढ़ें-
कियारा-सिड ने क्यों चुना सूर्यगढ़:रात में सोने की तरह चमकता है; कमरों का किराया 2 लाख तक, इसमें 5 हवेलियां...92 बेडरूम
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के गीतों की मिठास जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में सुनाई देने लगी है। लग्जरी गाड़ियां एयरपोर्ट से लेकर सूर्यगढ़ के बीच दौड़ रही हैं और गाड़ी रुकते ही मीडिया के कैमरों की फ्लैश की चमक देखने को मिल रही है।
दूल्हा-दुल्हन भी अपने-अपने परिवार के साथ पहुंच चुके हैं। आज से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। कियारा की स्कूल फ्रेंड ईशा अंबानी के भी आज आने की संभावना है।
इस रॉयल वेडिंग के चर्चे पूरे देश में हैं। लोगों में क्रेज है- शादी कैसे होगी, क्या खास इंतजाम होंगे, कियारा का ब्राइडल लुक क्या होगा, क्या पहनेंगी?
सिद्धार्थ अपनी दुल्हन कियारा से मैच करती शेरवानी पहनेंगे। वहीं, कियारा का लहंगा भी कुछ डिफरेंट होगा। दोनों की शादी के कपड़े, मेकअप, ज्वेलरी के साथ ही हेयर स्टाइल के लिए पूरी एक टीम काम कर रही है। (पूरी खबर पढ़ें...)
6 नहीं 7 फरवरी को होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी
बॉलीवुड एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में जैसलमेर के किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ में शुरू हो चुकी हैं। आज कियारा और सिद्धार्थ के हाथों में मेहंदी लगाई जाएगी। रॉयल वेडिंग में शामिल होने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और परिवार के लोग भी वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं। (पूरी खबर पढ़ें...)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.