एजुकेशन:कंपार्टमेंट में 2.37 लाख से अधिक छात्र, पिछले साल की तुलना में 63 छात्रों कम, बिना परीक्षा दिए भी हो सकते हैं पास

जयपुर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।
  • सीबीएसई छात्रों की राय जान सकता है, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला

(आरिफ कुरैशी) सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की साल 2020 की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में वर्ष 2019 की तुलना में मात्र 63 छात्र कम बैठेंगे। पिछले साल देशभर में कुल 2 लाख 37 हजार 912 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। इस बार दोनों कक्षाओं में 2 लाख 37 हजार 849 कंपार्टमेंट आई है। इसके अलावा इस साल कंपार्टमेंट परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई, छात्रों की राय भी जान सकता है।

इसी परीक्षा से जुड़ा एक मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया है। याचिका में छात्रों को बिना कंपार्टमेंट पास करने की बात कही गई है। सीबीएसई की 12वीं कक्षा में कुल 87 हजार 651 व 10वीं बोर्ड में 1 लाख 50 हजार 198 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी।

12वीं में घटे, 10वीं में बढ़े
वर्ष 2019 में 12वीं में सभी रीजन में कुल 99 हजार 207 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। 2020 की परीक्षा में यह संख्या घटकर 87 हजार 651 रह गई 12वीं में इस बार 11 हजार 556 छात्र कम हुए हैं। 10वीं बोर्ड में पिछले साल 1 लाख 38 हजार 705 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। इस साल यह संख्या बढ़ कर 1 लाख 50 हजार 198 तक पहुंच गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार 11 हजार 493 अधिक छात्रों की कंपार्टमेंट आई है।