राजस्थान में 1019 पदों के लिए लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो गई है। 30 जून तक 3 दिन छह पारियों में होने वाली भर्ती परीक्षा में 5 लाख 47 हजार 501 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसके लिए प्रदेशभर में 1681 एग्जाम सेंटर बनाए गए है। जिनमें सबसे ज्यादा 327 सेंटर जयपुर में है। एग्जाम के पहले दिन आज कैंडिडेट्स को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही एंट्री दी गई। इस दौरान नकल और धांधली रोकने के लिए SOG और ATS की टीम भी तैनात की गई है।
कोटा के परीक्षा केंद्र में हुआ संशोधन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से कोटा संभागीय जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली परीक्षा में कोटा मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र में संशोधन किया गया है। कोटा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कोटा के स्थान पर गलती से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा टाइप हो गया है। ऐसे में 28 जून से 30 जून तक आयोजित लैब असिस्टेंट एग्जाम सेंटर का नाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कोटा का केंद्र क्रमांक 24120 के स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कोटा केंद्र क्रमांक 24120 है।
डिपार्टमेंट वाइज हैं वैकेंसी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा की जा रही भर्ती में शिक्षा विभाग में लैब असिस्टेंट साइंस के 461 पद, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में लैब असिस्टेंट साइंस के 16 पद, राजस्थान स्टेट फॉरेंसिंक साइंस लैब में लैब असिस्टेंट साइंस के 14 पद और जूनियर लैब असिस्टेंट के 48 पद, कॉलेज एजुकेशन कमिश्नरेट में लैब असिस्टेंट साइंस के 208 पद, लैब असिस्टेंट ज्योग्राफी के 133 पद, लैब असिस्टेंट होम साइंस के 39 पद सहित कुल 1019 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही लैब असिस्टेंट एग्जाम के कैंडिडेट्स आपने एडमिट कार्ड दिखा कर रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे।
सैलरी
लैब असिस्टेंट के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल-8 और जूनियर लैब असिस्टेंट का वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल-5 के तहत सैलरी दी जाएगी। हालांकि शुरूआती 2 साल प्रोबेशन पीरियड में फिक्स वेतनमान पारिश्रमिक दिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.