पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजधानी में घर के पास ही इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खोली ‘जनता क्लिनिक’ से बड़े अस्पतालों का ओपीडी घटने लगा है। शहर के 12 क्षेत्रों में कोरोनाकाल में भी जनता क्लिनिक खुलने से सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी सामान्य बीमारियों के मरीज इलाज कराने लगे है। नतीजन ओपीडी में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज इलाज ले चुके है। और आठ तरह की 3 हजार जांचे करा चुके है।
सबसे पहली क्लिनिक 18 दिसंबर 2019 को मालवीय नगर स्थित वाल्मिकी कॉलोनी में खोली गई है। लेकिन लैब टेक्नीशियनों के नहीं होने से सामान्य जांच जैसे सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल और थायराइड की जांच नहीं होती है। इधर, चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी (जनता क्लिनिक) डॉ.राजा चांवला का कहना है कि पीएचएसी स्तर पर मिलने वाली दवा और जांच सुविधा उपलब्ध है।
जिससे मरीजों को काफी राहत मिली है। हरेक जनता क्लिनिक पर एक डॉक्टर, जीएनएम, एएनएम, फार्मासिस्ट, सपोर्टिंग स्टाफ और स्वीपर लगा रखा है। जांचों में हिमोग्लोबिन, वीडीआरएल, ब्लड शुगर, एचआईवी कार्ड टेस्ट, स्पूटम फॉर एफबी, यूरीन शुगर, एल्बूमिन, यूरीन प्रीग्नेंसी टेस्ट शामिल है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट : ऐसे मरीजों का दबाव कम हो सकता है
विशेषज्ञों के अनुसार एसएमएस अस्पताल पर मरीजों का दवाब कम करने के लिए प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस हॉस्पिटल, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को पूरी तरह सुविधाओं से युक्त चालू करना चाहिए। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े कावंटिया, सेटेलाइट बनीपार्क, सेठी कॉलोनी, इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पीरेटरी डिजीज का विस्तार करना चाहिए। इसके साथ ही डिस्पेन्सरियों और जनता क्लिनिकों में भी सुविधाएं बढ़ानी चाहिए।
कहां-कहां हैं जनता क्लिनिक
1. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्द्रा नगर, झालाना डूंगरी वार्ड न-51 2. वाल्मिकी कॉलोनी, कम्यूनिटी हॉल, मालवीय नगर 3. सेक्टर-8, ब्लॉक 30, हाउसिंग बोर्ड प्रताप नगर, गोपीनाथ हॉस्पिटल के पास 4. सेक्टर-3, ब्लॉक 30, डिस्पेन्सरी बिल्डिंग्स प्रताप नगर, वार्ड 38 5. सुमेर नगर, प्लांट नंबर49, वार्ड नंबर-34, सांगानेर 6. सामुदायिक केन्द्र मुरलीपुरा 7. धानका बस्ती, कम्यूनिटी हॉल, हसनपुरा वार्ड नं22 8. जालूपुरा पार्क, बडी मस्जिद के सामने, संसार चंद्र रोड़ 9. ईएसअाई डिस्पेन्सरी, तोपखाना का रास्ता, रैगर बस्ती, कोल डिपो 10. कम्यूनिटी हॉल, वन विहार, दिल्ली बाईपास, वार्ड न-68 11. आद नगर, जवाहर नगर, कच्ची बस्ती, वार्ड न62 12. शेखावाटी परिषद् विद्याधर नगर।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.