टूर डी फ्रांस की तर्ज पर भारत की पहली मल्टी स्टेज साइकिलिंग रेस हिंदआयन के लिए आवेदन शुरू हो चुके है। हालही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने आधिकारिक आवास वर्षा में इसकी वेबसाइट को लॉन्च किया। यह देश में अपनी तरह की पहली साइकिलिंग रेस होगी। इसका पहला संस्करण 5 फरवरी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से शुरू होगा और आगरा, जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद, सूरत, ठाणे, मुंबई से होते हुए 19 फरवरी को पुणे के फोर्ट सिंहगढ़ में इसका समापन होगा। आयोजकों ने बताया कि वर्तमान में भारत में लंबी दूरी की साइकिल दौड़ नहीं होती है, इसलिए अधिकांश पेशेवर साइकिल चालकों, ओलंपिक टीम के सदस्यों, राष्ट्रीय साइकिलिंग टीम और सशस्त्र बलों के साहसिक प्रकोष्ठों को ऐसी साइकिल रेस में भाग लेने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जाना पड़ता है, जो लंबी दूरी की साइकिल दौड़ होमी है। इसलिए साइकिल चलाने की संस्कृति को बढ़ावा देने और हमारी साइकिलिंग टीमों को बाहर अभ्यास करने का अवसर देने के लिए 'आत्मानिर्भर भारत' के तहत एक वार्षिक मल्टी स्टेज साइकिलिंग रेस 'हिंदयान' की शुरुआत की गई है।
ऐसे होगा रूट
5 फरवरी: दिल्ली से आगरा
7 फरवरी: आगरा से जयपुर
9 फरवरी: जयपुर से भीलवाड़ा
10 फरवरी: भीलवाड़ा से उदयपुर
12 फरवरी: उदयपुर से अहमदाबाद
14 फरवरी: अहमदाबाद से सूरत
16 फरवरी: सूरत से ठाणे
18 फरवरी: ठाणे से मुंबई जॉय राइड
19 फरवरी: सीएसटी से वाशी जॉय राइड
19 फरवरी: मुंबई से पुणे
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.