ABVP ने गांधीनगर थाने का किया घेराव:राष्ट्रीय मंत्री मीणा बोले- कार्यकर्ताओं को बेवजह किया गिरफ्तार, 21 को करेंगे उग्र आंदोलन

जयपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गांधीनगर पुलिस स्टेशन के बाहर धरना देते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता। - Dainik Bhaskar
गांधीनगर पुलिस स्टेशन के बाहर धरना देते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर पुलिस स्टेशन का घेराव किया। एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि सरकार युवाओं के साथ तानाशाही कर रही है। हमने लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री का विरोध किया था। लेकिन छात्रों पर राज्य कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर उनका भविष्य खराब किया जा रहा है। जिससे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

3 सूत्री मांगों को लेकर 21 मार्च को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जयपुर में किया जाएगा उग्र प्रदर्शन।
3 सूत्री मांगों को लेकर 21 मार्च को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जयपुर में किया जाएगा उग्र प्रदर्शन।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वीरांगनाओं पर हो रहे अत्याचार पेपर लीक और राजस्थान में बढ़ते अपराध के खिलाफ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए थे। लेकिन राजस्थान सरकार इन सभी मुद्दों पर कोई एक्शन लेने की बजाय। युवाओं को ही जेल में डाल रही है। जो पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। ऐसे में अगर युवाओं को जल्द से जल्द जेल से नहीं छोड़ा गया। तो हम 21 मार्च को उग्र आंदोलन करेंगे। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत के काफिले के सामने आ गए थे एबीवीपी के कार्यकर्ता।
मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत के काफिले के सामने आ गए थे एबीवीपी के कार्यकर्ता।

दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) के बाहर मंगलवार दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्र अचानक सीएम गहलोत के काफिले के सामने आ गए। छात्रों के हाथों में काले झंडे थे और वे नारेबाजी करने लगे। वहां हंगामा होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ा।

एबीवीपी के कार्यकर्ता सीएम के सामने विरोध-प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा।
एबीवीपी के कार्यकर्ता सीएम के सामने विरोध-प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा।

पुलिस ने ABVP की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भारत भूषण यादव, सचिव रोहित मीणा, देव पलसानिया, गुलजार मीणा समेत पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि ABVP राजस्थान इकाई के कार्यकर्ताओं ने वीरांगनाओं के सम्मान के मुद्दे को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था।