पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पिछले कई दिनों से शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। लगातार बढ़ते केस के बीच बुधवार को 121 केस पॉजिटिव आए हैं। अब जयपुर में कुल पॉजिटिव की संख्या 6821 तक पहुंच गया है। वहीं मौतों का आंकड़ा शून्य होने से राहत है। लेकिन केस के साथ जगह भी बढ़ रही हैं और वहां सैंपलिंग होने पर उन्हीं जगहों पर केस भी बढ़ रहे हैं। 37 जगहों से 121 केस सामने आए हैं। सबसे अधिक अजमेर रोड से 9 संक्रमित और झोटवाड़ा, बनीपार्क, मालवीय नगर, सांगानेर से 8-8 केस सामने आए हैं। लालकोठी, मुरलीपुरा, माणक चौक, बापू नगर, सिरसी, एसएमएस, कोटपुतली, गांधी नगर, जालूपुरा, चांदपोल, तिलक नगर, गंगापोल, रामगंज से 1-1, सोढ़ाला, हरमाड़ा से 5-5, गोविंदगढ़, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, जगतपुरा से 4-4, जवाहर नगर, टोंक रोड, हसनपुरा, आदर्श नगर, सीकर रोड, दुर्गापुरा से 3-3, जमवारामगढ़, छोटी चौपड़, ब्रह्मपुरी, सी-स्कीम से 2-2 केस सामने आए हैं। दो जनों का एड्रेस सामने नहीं आया है। अब चिकित्सा विभाग इनके बारे में पुलिस को सूचना देगा और उसके बाद इनका पता सामने आएगा।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां आपको कई सुअवसर प्रदान करने वाली हैं। इनका भरपूर सम्मान करें। कहीं पूंजी निवेश करने के लिए सोच रहे हैं तो तुरंत कर दीजिए। भाइयों अथवा निकट संबंधी के साथ कुछ लाभकारी योजना...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.