• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • New Cases Are Increasing By 200% Every Day In The State For 3 Days, The Infection Rate Of Jaipur Remains More Than 5%, That Is, The Epidemic Is Uncontrolled.

कम्युनिटी संक्रमण के साथ तीसरी लहर शुरू:प्रदेश में 3 दिन से रोज नए केस 200% बढ़ रहे, जयपुर की संक्रमण दर 5% से अधिक बनी हुई है, यानी महामारी अनियंत्रित

जयपुरएक वर्ष पहलेलेखक: डूंगरसिंह राजपुराेहित
  • कॉपी लिंक
राजस्थान में 1137 कोरना के नए मामले वहीं जयपुर में 745 केस, चिंता- नए मरीजों में 18% की उम्र 20 साल से कम। - Dainik Bhaskar
राजस्थान में 1137 कोरना के नए मामले वहीं जयपुर में 745 केस, चिंता- नए मरीजों में 18% की उम्र 20 साल से कम।

राजस्थान में तीसरी लहर का कहर शुरू हो चुका है। यही नहीं कम्युनिटी संक्रमण बेकाबू हो चला है। इसके प्रमाण हैं कि लगातार तीन दिन से 200% से अधिक नए रोगी बढ़ रहे हैं। यही नहीं पॉजिटिव दर भी 5% से अधिक बनी हुई है। जयपुर में मंगलवार को भी संक्रमण दर 6.95% रही, जबकि सोमवार को 7.47% थी।

इसी तरह राजस्थान के कुल केस पिछले दिन के 550 के मुकाबले 206% बढ़कर मंगलवार को 1137 आए। जयपुर में भी पिछले दिन के 414 के मुकाबले 179% ज्यादा 745 मिले। जोधपुर में भी अचानक विस्फोटक हुए कोरोना के 24 घंटे में 185 नए केस मिले। कुल 18 जिलों में नए केस मिले। वहीं जयपुर में एक रोगी की मौत भी हुई। अब 23 जिले संक्रमण की जद में आ चुके हैं।

हाईकोर्ट में केवल वर्चुअल सुनवाई

हाईकोर्ट की दोनों पीठ में बुधवार से 14 जनवरी तक सिर्फ वर्चुअल सुनवाई होगी। लोअर कोर्ट में भी यही आदेश लागू होगा।

टीएनजर्स के वैक्सीनेशन में तेजी जरूरी, ...क्योंकि सर्वाधिक यही संक्रमित हो रहे

दो दिन में ही 302 बच्चे संक्रमित, महिलाएं 41%
पिछले दो दिन में मिले कुल 1687 संक्रमितों में से 41% महिलाएं हैं। वहीं, 302 तो 19 साल से छोटे बच्चे हैं।

  • दूसरी लहर तक महिला-बच्चे सुरक्षित माने जा रहे थे। अब यही तेजी से चपेट में आ रहे हैं। अकेले जयपुर में 3 दिन में 1159 रोगियों में से 208 से ज्यादा बच्चे हैं।

राजस्थान उत्तर भारत में तीसरा सबसे संक्रमित

दिल्ली 5481 गुजरात 1259 राजस्थान 1137 हरियाणा 793 एमपी 221 यूपी 570 पंजाब 413

  • दिल्ली की पाॅजिटिव दर 8.37% है। इसके बाद सर्वाधिक 6.9% दर जयपुर में।

10 जिले कोरोना फ्री
बारां, डूंगरपुर, जैसलमेर, बूंदी, जालौर, झालावाड़, करौली, नागौर, राजसमंद, स. माधोपुर जैसे 10 जिले कोरोना फ्री हैं। यहां एक भी एक्टिव केस नहीं।

खबरें और भी हैं...