प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पहली बार 62.70 प्रतिशत मरीज बढ़े। कोरोना कमजोर होने के बावजूद इतनी बड़ी बढ़ोतरी कहीं नया खतरा न बन जाए। मंगलवार को राजस्थान में 172 रोगी मिले थे, जो बुधवार को 280 हो गए। लेकिन मौतों की संख्या में 5 की कमी आई और नई मौतों का आंकड़ा 9 तक गिर गया।
रिकवरी दर लगातार बढ़ते हुए 98.54 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 5 हजार से नीचे 4,962 रह गए हैं। जयपुुर में सबसे ज्यादा 58 नए संक्रमित मिले, लेकिन अच्छी बात यह है कि लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं हुई। अलवर में 49, हनुमानगढ़ में 30 और जोधपुर में 15 रोगी मिले। बीकानेर में 3, श्रीगंगानगर और उदयपुर में 2-2 लोगों ने दम तोड़ा। 28 जिलों में कोई मौत नहीं हुई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.