पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजस्थान में भले ही आम आदमी देश का सबसे महंगा पेट्रोल खरीदने पर मजबूर हो, लेकिन राज्य सरकार शराब सस्ती करने जा रही है। सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, इस साल देशी शराब महंगी नहीं की जाएगी। वहीं, 1 अप्रैल से राज्य में बीयर भी 30 से 35 रुपए सस्ती हो जाएगी।
सरकार ने अगले फाइनेंशियल इयर में आबकारी से 13 हजार करोड़ रुपए के राजस्व का टारगेट रखा है। नई व्यवस्था में राज्य सरकार के उपक्रम गंगानगर शुगर मिल्स और स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन भी भाग ले सकेंगे। ये सरकारी उपक्रम शराब की दुकानें भी चला सकेंगे। राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RTDC) पहले से ही शराब की दुकानें चला रहा है।
बीयर की कीमत में कमी का गणित
राजस्थान में शराब की कीमतों में कमी का गणित ये है कि राज्य सरकार ने भारत में बनी अंग्रेजी शराब और बीयर पर वेंड फीस (हर बॉटल पर लगने वाला फिक्स चार्ज) खत्म कर दी है। बीयर पर अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी में भी 10% की कमी की गई है। आबकारी नीति में ये बदलाव भी हुए..
बार लाइसेंसी फ्रेश बीयर बनाने का मिनी प्लांट या माइक्रो ब्रेवरी लगा सकेंगे
नई आबकारी नीति में होटल या रेस्टोरेंट संचालन का लाइसेंस होने पर ही बार लाइसेंस दिया जाएगा। इसका मतलब यह कि शहरी निकायों से मंजूरी प्राप्त हर होटल बार लाइसेंस का पात्र होगा। बार लाइसेंसी अब फ्रेश बीयर बनाने का मिनी प्लांट या माइक्रो ब्रेवरी लगा सकेंगे। होटल एंड रेस्टोरेंट बार लाइसेंस की फीस में 2021-22 के लिए 10% की छूट दी गई है। नए बार लाइसेंस की स्थिति में आवेदक को पूरी फीस की जगह 10% ही एडवांस जमा करानी होगी।
ज्यादा बोली लगाने वाले को मिलेगी दुकान
नई व्यवस्था में ज्यादा रकम चुकाने वालों को दुकान का अलाॅटमेंट होगा। एक व्यक्ति को प्रदेश में 5 से ज्यादा और एक जिले में दो से ज्यादा दुकानें अलाॅट नहीं की जाएंगी। आबकारी नीति में इसके लिए राइडर लगाया गया है। प्रदेश में शराब दुकानों की संख्या पहले जितनी ही रहेगी। अभी राजस्थान में अंग्रेजी और देशी को मिलाकर शराब की कुल 7665 दुकानें हैं।
सरकार के फैसले से गली-गली में बार खुल जाएंगे
सरकार के फैसले पर लिकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीलेश मेवाड़ा ने कहा, 'बार लाइसेंस के प्रावधान में दी गई छूट से अब गली-गली में बार खुल जाएंगे। पहले बीयर बार के लिए होटल में कमरों की संख्या, बैठने की क्षमता समेत कई राइडर थे। अब केवल शहरी निकाय की इजाजत वाले होटलों को बार लाइसेंस देने का प्रावधान कर दिया गया है। इससे छोटे होटल में भी बार खुल जाएंगे। अगर दूसरे प्रावधानों की बात करें, तो पर्यटन उद्योग की खराब हालत को देखते हुए पंजाब जैसे राज्यों ने बार फीस में 30% तक कटौती की है, जबकि राजस्थान में यह 10% ही है।'
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.