जयपुर में फेसबुक फ्रेंड ने किया महिला से रेप:पुलिस शिकायत करने पर अश्लील फोटो किए वायरल, 500 KM दूर दबिश देकर पकड़ा

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने महिला से रेप कर अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया।

जयपुर के होटल में मिलने के बहाने बुलाकर फेसबुक फ्रेंड ने महिला से रेप किया। नशीली मिठाई खिलाकर बेहोशी की हालत में बनाई अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़िता ने सिंधीकैम्प थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। FIR दर्ज का पता चलने पर आरोपी ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। फोटो वायरल का पता चलते ही भट्‌टाबस्ती थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर 500 KM दूर श्रीगंगानगर से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुरुवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेसी भेज दिया।

SHO भट्टाबस्ती हुकम सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी राहुल शर्मा (20) पुत्र सुरेन्द्र कुमार शर्मा निवासी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया है। श्रीगंगानगर में आरोपी राहुल एक टेवल्स एजेंसी पर टिकट बुकिंग का काम करता है। पुलिस टीम उसे श्रीगंगानगर में दबिश देकर पकड़कर जयपुर लाई है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि उसने सोशल मीडिया पर अलग-अलग नाम से ID बना रखी है। फेक आईडी से लोगों को मैसेज भेजता है।

होटल में मिलने बुलाकर खिलाई नशीली मिठाई
भट्टाबस्ती निवासी 40 साल की महिला ने 11 सितम्बर को सिंधीकैम्प थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। साल 2019 में सोशल मीडिया के जरिए गंगानगर निवासी राघव शर्मा उर्फ राहुल से दोस्ती हुई थी। दोस्ती होने पर दोनों की मोबाइल कॉल के जरिए बातचीत होने लगी। 27 अक्टूबर 2019 को वह उससे मिलने जयपुर आया। सिंधीकैम्प इलाके में होटल मिलन पैलेस में रुम लेकर रूका। सोशल मीडिया फ्रेंड ने कॉल कर महिला को होटल में मिलने बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी राघव ने मिठाई खिलाई।

FIR दर्ज कराते ही वायरल कर दिए अश्लील फोटो
नशीला पदार्थ मिला होने के कारण मिठाई खाते ही वह नशे में हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया और अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया। होश आने पर विरोध किया तो अश्लील वीडियो दिखाकर चुप करवा दिया। पिछले तीन साल से अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। FIR दर्ज कराने का पता चलते ही अगले ही दिन पीड़िता के अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिए। रिश्तेदार और परिचितों के अश्लील फोटोज वायरल के बारे में बताने पर पीड़िता ने भट्‌टाबस्ती थाने में मामला दर्ज करवाया।