एक दिन में ओमिक्रॉन के 23 केस:जोधपुर, भीलवाड़ा और अलवर में भी एंट्री, राजस्थान देश में चौथे नंबर पर; जयपुर में कोरोना के 88 केस

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान में ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को ओमिक्रॉन के 23 नए केस मिले हैं। जयपुर, सीकर, अजमेर और उदयपुर के बाद अब नए वैरिएंट ने भीलवाड़ा, अलवर और जोधपुर में भी दस्तक दे दी है। राजस्थान के 7 शहरों तक नया वायरस फैल चुका है। अब तक प्रदेश में इस वैरिएंट से संक्रमित मिलने वालों की संख्या 46 से बढ़कर 69 हो गई है। उधर, पिछले 24 घंटे में अकेले जयपुर में कोरोना (डेल्टा) के 88 मरीज मिले हैं।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और अलवर, जोधपुर में एक-एक केस ओमिक्रॉन का मिला है। इसमें से 4 व्यक्ति विदेश से यात्रा करके लौटे हैं, जबकि 3 ऐसे रोगी हैं, जो विदेश से आए लोगों के संपर्क में थे। 2 व्यक्ति दूसरे राज्यों से यात्रा करके लौटे हैं। 2 ऐसे व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जो इन्हीं लोगों के संपर्क में आ गए थे।

देश में चौथे नंबर पर राजस्थान
राजस्थान ओमिक्रॉन केसों के मामले में देश में अब वापस चौथे नंबर पर आ गया है। पूरे देश में अब तक इस वैरिएंट के 804 केस मिल चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा 238 केस दिल्ली में मिले है। महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73 और राजस्थान में 69 केस हैं। इसके बाद केरल (65) और तेलंगाना (62) का नंबर आता है। राहत की बात ये है कि इन 804 में से 255 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

जयपुर में सबसे ज्यादा केस
राजस्थान में ओमिक्रॉन केसों की जिलेवार स्थिति देखें तो जयपुर में 39, अजमेर में 17, सीकर में 4, उदयपुर में 4, भीलवाड़ा में 2, अलवर-जोधपुर में एक-एक केस है। इसके अलावा एक ऐसा व्यक्ति मिला है, जिसने मुंबई में जांच कराई थी। जयपुर पहुंचने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जयपुर में कोरोना के 88 नए मरीज मिले
जयपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88 नए मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा घाटगेट जेल में 13 केस मिले हैं। इसके अलावा सोडाला इलाके में 11, लालकोठी में 8, मानसरोवर, अजमेर रोड वैशाली नगर में 7-7, सांगानेर में 5, बनीपार्क, आदर्श नगर, प्रताप नगर में 3-3, आमेर, चाकसू, सी-स्कीम, गंगापोल, गोपालपुरा, जवाहर नगर, मालवीय नगर, शास्त्री नगर और सुभाष चौक में 2-2 केस मिले हैं। घाटगेट सेंट्रल जेल में एक दिन पहले ही 8 केस मिले थे। मंगलवार को जयपुर में 75 केस डेल्टा के मिले थे।

कोरोना की रफ्तार 5 गुना तेज, जयपुर हॉटस्पॉट:राजस्थान में एक हफ्ते में 363 पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस बढ़कर 438
वैक्सीनेशन टीम से बोली महिला, हाथ लगाया तो छोड़ूंगी नहीं:हेल्थ वर्कर्स को देखकर घर से भागीं महिलाएं, बैरंग लौटना पड़ा टीम को
राजस्थान में कोरोना पाबंदियां बढ़ाने की तैयारी:आज शाम सीएम निवास पर पहली बार मंत्रिपरिषद की लाइव ओपन बैठक में गाइडलाइन पर फैसला