जयपुर में 10 सेकेंड में बाइक चोरी, VIDEO:पैदल जाते चोर को रोड किनारे खड़ी मिली बाइक, चुराते देखकर मालिक चिल्लाते हुए पीछे दौड़ा

जयपुर5 महीने पहले
मुहाना थाना इलाके में रोड किनारे खड़ी बाइक को चोरी कर ले जाते चोर।

जयपुर में वाहन चोरों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है। मुहाना इलाके में दिन-दहाड़े चोर आंखों के सामने बाइक चोरी कर ले गया। ऑनर चिल्लाते हुए पकड़ने के लिए पीछे भागा। महज 10 सेकंड में चोर बाइक लेकर फरार हो गया। मुहाना थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस CCTV फुटेज में कैद चोर की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि जगन्नाथपुरा मुहाना निवासी सुनिल शर्मा (25) की बाइक चोरी हुई है। जगन्नाथपुरा में श्रीजी पैलेस के पास उनका खेत है। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे वह बाइक से खेत पर आए। रोड किनारे बाइक को खड़ा कर खेत में चले गए। तभी पैदल-पैदल जा रहे चोर की नजर रोड किनारे खड़ी बाइक पर पड़ गई। पहले तो वह बाइक से आगे निकल गया।

फिर दो कदम पीछे लौटकर बाइक पर बैठा। बाइक स्टार्ट करने के दौरान नजर पड़ते ही सुनिल चिल्लाते हुए पकड़ने दौड़ा। महज 10 सेकंड में चोर लॉक खोलकर बाइक चुराकर फरार हो गया। वारदातस्थल के पास लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक चोर की तलाश कर रही है।