जयपुर में साइबर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो कि ऑनलाइन शॉपिंग कर महंगे प्रोडक्ट खरीदता है। डिलीवरी ब्वॉय से मिलीभगत कर पैकिंग खोलकर महंगे प्रोडक्ट निकाल लेता है। उसकी जगह पुराना सामान डालकर ऑर्डर कैंसिल कर देता है। ठगी कर हड़पे हुए सामान को बाजार में बेचकर मोटी रकम वसूल लेता है। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में विशेष अपराध एवं साइबर क्राईम पुलिस ने यह कार्रवाई की। थानाप्रभारी सतीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशोक कुमार मीणा (23) निवासी ग्राम दौपुर, तहसील बस्सी ,जयपुर है। वह महाराजा कॉलेज से बीसीए कर चुका है। अभी राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमसीए कर रहा है।
पूछताछ में सामने आयास कि शातिर अशोक फ्लिपकार्ट कंपनी पर कीमती सामान ऑर्डर करता था। उसके बाद फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय की जॉब करने वाले अपने दोस्त से सांठ-गांठ कर ऑर्डर के सामान में फेरबदल कर देता था। कीमती सामान की जगह अन्य चीज डालकर वापस पैक कर ऑर्डर कैंसिल कर देता था। उस पार्सल को वापस कम्पनी में भिजवा देता था और वापस पैसे वसूल कर लेता था। वहीं, डिब्बे में से निकाले गए कीमती सामान आईफोन, आईपॉडस, डिजिटल सहित पांच प्रोडक्ट्स को बाजार में अच्छे मुनाफे पर बेच देता है।
जनवरी 2020 में एक लाख रुपए कीमत के तीन आईफोन हड़पे, तब केस दर्ज हुआ
थानाप्रभारी के अनुसार बैनाड़ रोड पर रहने वाले अरूण कुमार भास्कर ने जनवरी 2020 में केस दर्ज करवाया था कि वह फ्लिपकार्ट कंपनी में जयपुर हब के इंचार्ज है। जिसमें बताया कि कोई अनजान व्यक्ति फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग नाम व पते से कीमती प्रोडक्ट प्रीपेड ऑर्डर करता है। जब डिलीवरी मेन उस पते पर डिलीवरी देने पहुंचता है तो पार्सल में रखे कीमती प्रोडक्ट निकाल लेता है। उसकी जगह पुरानी वस्तुएं डालकर पैक कर देता है। फिर इन सभी पार्सलों को शिपमेंट डिलीवरी मेन को लौटा कर कहता है कि उनको रिजेक्ट कर देता है।
पुलिस ने पड़ताल शुरु की तब अशोक कुमार मीणा को नामजद किया। लेकिन अशोक को भनक लग गई। उसने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली। फिर घर से फरार हो गया। इस बीच अशोक को तलाश कर रही पुलिस को उसके मालवीय नगर में छिपे होने का पता चला। हेड कॉन्स्टेबल मानसिंह, सीताराम, कॉन्स्टेबल संजय डांगी की टीम ने फरार ठग अशोक मीणा को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है
सवा लाख कीमत के ऑर्डर कर मंगवाए डिब्बों में डाल दिए 8 हजार रुपए में खरीदे डमी फोन
पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि अशोक मीणा ने जनवरी 2020 में तीन आईफोन अलग अलग नाम व पते से प्रीपेड बुक करवाए। इनकी कीमत करीब सवा लाख रुपए थी। अशोक ने ऑर्डर से पहले ऑनलाइन शॉपिंग कर 8-10 हजार रुपए में डमी आईफोन खरीदे। जब महंगे फोन आए तब डिलीवरी ब्वॉय की मिलीभगत से पैकिंग खोलकर महंगे फोन निकाल लिए। उन डिब्बों में डमी फोन रख दिए। वहीं, चुराए गए महंगे फोन व आई पेड को अशोक ने रुपयों की जरुरत बताकर 70 से 80 हजार रुपए में ऑनलाइन ग्राहक तलाश कर बेच दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.