सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह 2023 का उद्घाटन:पाढ़ी ने पढ़ाया भ्रष्ठाचार से मुक्ति दिलाने का पाठ, स्टूडेंट्स से हर दिन कई विषयों से होगा संवाद

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एमएनआइटी जयपुर में प्रभा भवन के मालवीय सभागार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह  समारोह का उद्घाटन किया गया। - Dainik Bhaskar
एमएनआइटी जयपुर में प्रभा भवन के मालवीय सभागार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह  समारोह का उद्घाटन किया गया।

एमएनआइटी जयपुर में प्रभा भवन के मालवीय सभागार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर एमएनआइटी जयपुर के निदेशक प्रो. एन.पी. पाढ़ी, प्रो. जी.एस. डंगयाच, (मुख्य सतर्कता अधिकारी), प्रो. एम. एम. शर्मा,(रजिस्ट्रार), फैकल्टी और स्टाफ के सदस्य भी शामिल हुए। प्रो. जीएस डंगयाच, सीवीओ ने इस अवसर के महत्व पर अपने व्यावहारिक विचार साझा किए और जीवन के सभी क्षेत्रों में अखंडता बनाए रखने के तरीकों को भी विस्तार से बताया। उन्होंने सभी से अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में नैतिक मूल्यों का पालन करने का आह्वान किया। इसके साथ ही एमएनआईटी जयपुर के निदेशक प्रो. एन.पी. पाढ़ी ने ईमानदारी और आत्म अनुशासन पर विस्तार से बताया।

प्रो. जीएस डंगयाच, सीवीओ ने इस अवसर के महत्व पर अपने व्यावहारिक विचार साझा किए और जीवन के सभी क्षेत्रों में अखंडता बनाए रखने के तरीकों को भी विस्तार से बताया।
प्रो. जीएस डंगयाच, सीवीओ ने इस अवसर के महत्व पर अपने व्यावहारिक विचार साझा किए और जीवन के सभी क्षेत्रों में अखंडता बनाए रखने के तरीकों को भी विस्तार से बताया।

उन्होंने सरल और ईमानदार जीवन जीने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी छात्रों को सप्ताह के दौरान होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में पूरे दिल से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर एम. एम. शर्मा, (रजिस्ट्रार) ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव दिया और ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से संबंधित अपने जीवन के कुछ उपाख्यानों को साझा किया। सीवीसी के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध शपथ को समारोह में उपस्थित सभी दर्शकों की ओर से ली गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरजा सारस्वत, सहायक प्रोफेसर, मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की ओर से किया गया। प्रो. जीएस डांगयाच, सुमन राठौर, डॉ. नीरजा सारस्वत और राज कुमार दुबे की ओर से समन्वयित किया गया। राष्ट्रगान के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित हस्तियों की ओर से एक पैनल चर्चा के साथ-साथ स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियां सप्ताह में निर्धारित की गई हैं।

उन्होंने सरल और ईमानदार जीवन जीने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी छात्रों को सप्ताह के दौरान होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में पूरे दिल से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने सरल और ईमानदार जीवन जीने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी छात्रों को सप्ताह के दौरान होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में पूरे दिल से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
खबरें और भी हैं...