अजराड़ा घराने के मशहूर तबला नवाज उस्ताद आशिक हुसैन खां की याद में अजराड़ा घराना म्यूजिक फाउंडेशन की ओर से जयपुर के जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में संगीत समारोह 'विरासत' आयोजित किया गया। समारोह में पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां ने अपने सारंगी वादन से सभी का दिल जीत लिया। उस्ताद मोईनुद्दीन ने राग मारू बिहाग पेश किया, इनके साथ देश के मशहूर तबला उस्ताद रफीउद्दीन खां ने लाजवाब संगत की। उस्ताद मोईनुद्दीन खां के साथ उनके पुत्र व शिष्य मोमिन खां और भांजे साबिर खां ने सारंगी की तिगुलबंदी को बखूबी अंजाम दिया।
इससे पहले डॉ. अंकित भट्ट ने सुरीला सितार वादन पेश किया। अंकित के साथ तबले पर अजराड़ा घराने के वंशज और उस्ताद आशिक हुसैन खां के पोते फरदीन हुसैन ने संगत की। फरदीन हुसैन ने एकल तबला वादन में अपने अजराड़ा घराने के नामी उस्तादो के कायदे, गते, पेशकार भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान स्माल इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने सभी कलाकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम मे अकाशावानी जयपुर केंद्र के उपमहानिदेशक मयंक कुमार ने राजीव अरोड़ा का स्वागत किया। अंत में कार्यक्रम आयोजक आरिफ हुसैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.